श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रभक्ति के अमर गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने का ऐतिहासिक अवसर श्रीनगर गढ़वाल में देशप्रेम,गौरव और राष्ट्रीय चेतना के उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इस गौरवशाली अवसर को यादगार बनाने के लिए केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा बल एसएसबी श्रीनगर द्वारा एक भव्य बैंड डिस्प्ले शो का आयोजन किया जा रहा है। यह देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम दिनांक 29 दिसंबर 2025 को गोला मार्केट श्रीनगर गढ़वाल में दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक आयोजित होगा। आयोजन का उद्देश्य आम जनमानस को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के ऐतिहासिक महत्व से जोड़ते हुए देशभक्ति,एकता और राष्ट्रीय गौरव की भावना को और अधिक सुदृढ़ करना है। केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र एसएसबी के उप-महानिरीक्षक सुभाष चन्द नेगी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर नगर प्रशासन को औपचारिक पत्र प्रेषित किया गया है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि यह आयोजन राष्ट्रभक्ति की चेतना को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक सार्थक एवं प्रेरणादायी पहल है। बैंड डिस्प्ले के माध्यम से देशभक्ति गीतों की सजीव प्रस्तुति से गोला मार्केट देशप्रेम के सुरों से गूंज उठेगा,जिससे नागरिकों में उत्साह,गर्व और प्रेरणा का संचार होगा। कार्यक्रम को सफल एवं सुव्यवस्थित बनाने हेतु श्रीनगर की उप जिलाधिकारी नुपुर वर्मा तथा कोतवाली प्रभारी श्रीनगर को भी आवश्यक अनुमति,समन्वय एवं प्रशासनिक सहयोग के लिए पत्र दिया गया है। एसएसबी प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था,स्वच्छता एवं यातायात प्रबंधन से संबंधित प्रशासन द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन किया जाएगा। इस आयोजन में बड़ी संख्या में आम नागरिकों,युवाओं एवं बच्चों के शामिल होने की संभावना है। वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित यह बैंड डिस्प्ले न केवल श्रीनगर गढ़वाल के लिए गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक क्षण सिद्ध होगा,बल्कि नई पीढ़ी को देश की सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी विरासत से जोड़ने का भी सशक्त माध्यम बनेगा। देशभक्ति के सुरों के बीच गोला मार्केट में गूंजने वाला यह आयोजन नागरिकों के दिलों में राष्ट्रप्रेम की अमिट छाप छोड़ जाएगा।








