विभिन्न धर्मों के अनुयायियों को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और संजय ठुकराल ने एक सूत्र में पिरोया,हर दिल में दिखाई दी देश भक्ति
रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) शत्रु देश पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने वाली भारतीय सेना के सम्मान में ’राष्ट्रीय चेतना मंच’ ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय सेना सम्मान तिरंगा यात्रा’
नगर के प्रमुख मार्गो से निकली व जन जागरण करने के उद्देश्य से भारतीय सेना के पक्ष में जमकर नारेबाजी की।
ठुकराल ने बताया कि भारत की सेना का मनोबल बढ़ाने हेतु प्रत्येक भारतीय नागरिकों को राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर आगे आना चाहिए व सीमा पर तैनात व बहादुरी से पूरी ताकत से मुकाबला करने वाले सेना के जवानों का मनोबल बढ़ाने हेतु राष्ट्रीय कार्यक्रम करने चाहिए।
ठुकराल ने कहा कि शत्रु देश पाकिस्तान से पूर्व के युद्धों से अनुभव व सबक लेकर भारतीय थल, वायु व जल सेना पूरे प्राण प्रण से पाकिस्तान की सेना व पाक परीक्षित आतंकियों के दांत खट्टे कर रही है।
रुद्रपुर के गांधी पार्क से प्रारंभ सेना को समर्पित ’सेना सम्मान तिरंगा यात्रा’ बाटा चौक, मुख्य बाजार, भगत सिंह चौक, शिवाजी चौक, पंच मंदिर, गुड मंडी, विधवानी मार्केट, अंबेडकर जी की मूर्ति के सामने से होते हुए महाराजा रणजीत सिंह पार्क में पूर्ण हुई ।
यात्रा में सैकड़ो नागरिकों के हाथ में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता व भारतीय सैन्य शक्ति के पक्ष में जमकर नारेबाजी की विपरीत परिस्थितियों में भी भारतीय सेना अपने पराक्रम व अदम्य साहस से शत्रु का पूरी बहादुरी से निर्भय होकर मुकाबला कर रही है।
तिरंगा यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, समाजसेवी संजय ठुकराल,गोपी सागर, पार्षद इन्दजीत सिंह, परवेज कुरैशी, गोविंद राय, सुनील चुग, सुरेश भारती,राजू गुप्ता, मनोज पांडे, सतनाम सिंह, मक्कड़ बटी,अमित कोली ,
राजू सागर,अरशद खा, राजकुमार भुसारी पंकज सुखीजा, कान्ति कोली, राजकुमार गुप्ता, जगदीश सुखीजा, वीपी शर्मा पूर्व पार्षद रमेश कालड़ा, बाबू मसूरी, फरीद अहमद,
जुनैद खान, आसिफ, रिजवान नन्हे इदरीस अल्फ़ाज़ कमर ख़ान सरदार सुरेन्द्र सिंह ज्ञानी,असगर रजा,हाजी मुकिम कुरैशी, मोनिका ढाली, सोफिया नाज, प्रीति सना, ज्योति टम्टा राजू गुम्बर देवेन्द्र सिंह शिव कुमार शिबू,सोनू, ब्यूरो चीफ एम सलीम खान, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।