जेसीज पब्लिक स्कूल की नव निर्मित जूनियर बिल्डिंग में माँ सरस्वती के प्राकट्य दिवस बसंत पंचमी के पावन पर्व के अवसर पर माँ सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। मंत्रोच्चार के साथ ज्ञान की देवी का आह्वान किया गया।
शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा भजन-कीर्तन प्रस्तुत कर विद्यालय के वातावरण को भक्तिमय बना दिया। विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने शिक्षकों को बसंत पंचमी की बधाई देते हुए कहा कि जेसीज पब्लिक स्कूल विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा एवं संस्कार देने के लिए निरंतर संकल्पित है। उन्होंने कहा कि विद्यालय का यह नया भवन इस क्षेत्र के नौनिहालों को आधुनिक समय के अनुरूप विश्वस्तरीय शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए बेहतर प्रयास है। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट शैक्षिक संस्थान देने का उन्होंने जो एक सपना देखा था वह पूरा हो रहा है। विद्यालय के निदेशक सुधांशु पन्त ने कहा कि इस विद्यालय के अभिभावकों तथा विद्यार्थियों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए सभी की प्रतिबद्धता नितान्त आवश्यक है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के शैक्षिक विकास के साथ-साथ उनमें अपनी संस्कृति एवं संस्कारों के प्रति सद्भावना एवं आदर भाव का समावेश करना है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने समस्त शिक्षकों को बसंत पंचमी की बधाई दी तथा उन्हें निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन करने का संदेश देते हुए भविष्य में सर्वोत्तम परीक्षा परिणाम की कामना की। इस अवसर पर समस्त अध्यापकों एवं कर्मचारियों ने विद्यालय की उत्तरोत्तर उन्नति के लिए माँ सरस्वती से प्रार्थना की।







