श्रीनगर गढ़वाल। प्रदेश के युवाओं को खेलों से जोड़ने और उनकी छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से प्रस्तावित विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी के सफल आयोजन को लेकर कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रतियोगिता की रूपरेखा,आयोजन स्थल,प्रतिभागी चयन प्रक्रिया और व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की परिकल्पना के अनुरूप प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा,जिससे युवाओं को खेलों के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं,बल्कि अनुशासन,नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास भी विकसित करते हैं। डॉ.धन सिंह रावत ने बताया कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में भी इस चैंपियनशिप को भव्य एवं सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित किया जाएगा। इसके अंतर्गत खो-खो,कबड्डी,पिट्ठू,एथलेटिक्स एवं वॉलीबॉल जैसी लोकप्रिय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिता की शुरुआत ग्राम पंचायत स्तर से होगी,जो विद्यालय स्तर होते हुए अंततः विधानसभा स्तर तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगे सांसद ट्रॉफी,मुख्यमंत्री ट्रॉफी एवं प्रधानमंत्री ट्रॉफी में प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जाएगा,जिससे स्थानीय स्तर के खिलाड़ी प्रदेश और राष्ट्रीय मंच तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। यह प्रतियोगिता विशेष रूप से अंडर-14 एवं अंडर-19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आयोजित की जाएगी,जिससे कम उम्र में ही बच्चों और किशोरों को खेलों की ओर प्रोत्साहित किया जा सके। डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को सामने लाने का सशक्त माध्यम बनेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के युवा खिलाड़ी इस पहल का भरपूर लाभ उठाते हुए प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतियोगिता के आयोजन में पारदर्शिता,निष्पक्षता और बेहतर सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में खेल संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी,जिससे युवाओं को सकारात्मक दिशा,स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा।








