गदरपुर। वार्ड नंबर 10 थाने के सामने गली मदान फोटो स्टेट वाली गली में नगर पालिका और तहसील प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाकर नाली के ऊपर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए और चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो चालानी कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कैलाश सिंह पटवाल ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर नालियों और सड़कों पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने दुकानदारों से अपील की है कि वे स्वयं अतिक्रमण हटाकर प्रशासन का सहयोग करें। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कैलाश सिंह पटवाल ने बताया कि यदि किसी ने अतिक्रमण करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के कारण नालियां बंद हो जाती हैं और सड़कों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, साथ ही छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही भी बाधित होती है जिससे आम जनता को परेशानी होती है। नगर पालिका और तहसील प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा। प्रशासन का कहना है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए यह अभियान निरंतर चलाया जाएगा। उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील की है।








