पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड के धार्मिक पर्यटन मानचित्र पर एक और महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ने जा रहा है। पैठाणी स्थित पौराणिक आस्था के केंद्र राहु मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं समग्र विकास के लिए 1 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित योजना का क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने विधिवत भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। पैठाणी आगमन पर क्षेत्रवासियों ने कैबिनेट मंत्री का भव्य रैली एवं उत्साहपूर्ण स्वागत कर विकास कार्यों के प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया। भूमि पूजन कार्यक्रम के उपरांत मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं स्थानीय नागरिकों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में संचालित सभी विकास कार्य जनता के विश्वास,सहयोग और समर्थन का प्रतिफल हैं। उन्होंने कहा कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन एवं तीर्थाटन की दृष्टि से एक नई पहचान देने के उद्देश्य से सुनियोजित पर्यटन सर्किट विकसित किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि धर्मशाला मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है,जबकि आगामी दो वर्षों के भीतर क्षेत्र के समग्र विकास से जुड़ी योजनाओं को चरणबद्ध तरीके से धरातल पर उतारा जाएगा। साथ ही कंडारस्यू पंपिंग पेयजल योजना को आगामी तीन माह में प्रारंभ किए जाने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में घर-घर जलापूर्ति सुनिश्चित होगी। कैबिनेट मंत्री ने भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पैठाणी में अतिरिक्त एवं भव्य पार्किंग स्थल के निर्माण की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं आधारभूत सुविधाओं के विकास के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी,जिसके लिए सभी व्यवस्थाएं योजनाबद्ध ढंग से की जा रही हैं। डॉ.धन सिंह रावत ने विश्वास व्यक्त किया कि योजना पूर्ण होने के पश्चात राहु मंदिर पैठाणी उत्तराखंड के प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थलों में सशक्त पहचान स्थापित करेगा,जिससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और क्षेत्र की आर्थिकी को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर धर्माचार्य रसिक महाराज,जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला,राहु मंदिर पंचायत कमेटी अध्यक्ष विनोद रावत,जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी,भाजपा जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत,खिर्सू ब्लॉक प्रमुख अनिल भण्डारी,जिला पंचायत सदस्य शिव चरण नौडियाल,पूर्व राज्य मंत्री मातवर सिंह रावत,पूर्व ब्लाक प्रमुख संपत सिंह रावत,जिला महामंत्री गणेश भट्ट,मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष बलवंत सिंह रावत,समिति सदस्य कुंदन रावत,बद्रीनाथ डिमरी धार्मिक पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी,मंडल अध्यक्ष पैठाणी विजय रौथाण सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।








