श्रीनगर गढ़वाल। साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा नशा-मुक्त और सुरक्षित समाज के निर्माण के उद्देश्य से पौड़ी पुलिस द्वारा जनपद भर में निरंतर जन-जागरूकता अभियान संचालित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 6 जनवरी 2026 को साइबर सैल एवं श्रीनगर पुलिस टीम ने जिला प्रशिक्षण केंद्र होमगार्ड श्रीनगर में प्रशिक्षणरत होमगार्ड कार्मिकों के साथ-साथ उफल्डा में आयोजित महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान आमजन के बीच व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने होमगार्ड प्रशिक्षुओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म-फेसबुक,इंस्टाग्राम,ट्विटर एवं व्हाट्सएप के सुरक्षित और जिम्मेदार उपयोग की जानकारी दी। साथ ही वर्तमान समय में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों जैसे बैंक फ्रॉड,ऑनलाइन ठगी,ब्लैकमेलिंग,फर्जी कॉल्स एवं डिजिटल अरेस्टिंग से बचाव के लिए अपनाए जाने वाले व्यावहारिक और प्रभावी उपायों को सरल भाषा में समझाया गया। उफल्डा में आयोजित महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए पुलिस टीम ने कहा कि खेल के मैदान केवल मनोरंजन का माध्यम ही नहीं,बल्कि सामाजिक जागरूकता फैलाने का सशक्त मंच भी हैं। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को नशा-मुक्त जीवनशैली अपनाने तथा युवाओं को नशे से दूर रखने का संदेश भी दिया गया। पुलिस टीम ने आमजन को साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930,मानस हेल्पलाइन-1933 तथा डायल-112 के महत्व की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी या आपात स्थिति में तत्काल इन नंबरों पर संपर्क कर समय रहते सहायता प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधिकारियों ने सभी उपस्थित नागरिकों से अपील की कि किसी भी प्रकार की साइबर या कानूनी समस्या की स्थिति में भयभीत न हों,बल्कि निर्भीक होकर पुलिस से संपर्क करें,ताकि समय पर कार्रवाई कर नुकसान से बचा जा सके। पौड़ी पुलिस का यह अभियान न केवल साइबर अपराधों के प्रति सजगता बढ़ाने का कार्य कर रहा है,बल्कि सुरक्षित,जागरूक और नशा-मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम भी साबित हो रहा है।








