पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को तहसील सभागार पौड़ी में संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी की अध्यक्षता में ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विकासखंड कोट,पौड़ी,पाबों एवं कल्जीखाल के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया तथा अभियान के अंतर्गत चल रही गतिविधियों की समीक्षा की गयी। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग,स्वास्थ्य,पुलिस व शिक्षा विभाग संयुक्त रूप से विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के लिए करियर काउंसिलिंग,गणित-विज्ञान विषयों के प्रति रुचि विकसित करना,गुड टच-बैड टच जागरूकता,बाल विवाह रोकथाम,मिसिंग गर्ल सहित अन्य के बारे में जानकारी दें। उन्होंने यह भी कहा कि बालिका शिक्षा,बाल संरक्षण,खेल सहभागिता व बाल विवाह पर आंकड़ों सहित अगली बैठक में प्रस्तुत करें। बैठक के प्रारंभ में बाल विकास परियोजना अधिकारी कोट अंजू चमोली ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट को स्मृति चिन्ह भेंट किया। विभाग की ओर से अफसर बिटिया कार्यक्रम,बालिका जन्मोत्सव,गरीब बालिकाओं हेतु प्रोत्साहन तथा दूरस्थ विद्यालयों में आयोजित जागरुकता कार्यक्रम की कार्यवाही रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित प्रस्तुत की गयी। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी पाबौ अमित चौहान,पौड़ी मास्टर आदर्श,बाल विकास परियोजना पौड़ी आशा रावत,कल्जीखाल सुषमा रावत सहित सुपरवाइजर पुष्पा,सुषमा रावत,गीता व अन्य उपस्थित रहे।








