श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के बिरला परिसर ने परीक्षा परिणाम घोषित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाएं संपन्न होने के मात्र 17 दिनों के भीतर पहला परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है,जो अब तक की सबसे तेज प्रक्रिया मानी जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आज बी.पी.एड.तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया। उक्त परीक्षाएं 06.12.2025 से 13.12.2025 के मध्य आयोजित की गई थीं। इतने कम समय में परिणाम घोषित होना विश्वविद्यालय की कार्यकुशलता,पारदर्शिता और बेहतर परीक्षा प्रबंधन प्रणाली को दर्शाता है। इस उपलब्धि पर जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के विशेष कार्यकारी अधिकारी (परीक्षा) प्रो.राजेंद्र सिंह फर्त्याल ने बताया कि यह सफलता सभी संबंधित इकाइयों के समन्वित सहयोग का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इस बार विभागाध्यक्षों,केंद्राध्यक्षों,परिसर निदेशकों एवं प्रधानाचार्यों ने समय पर सहयोग प्रदान किया। सभी विषयों की वाह्य प्रयोगात्मक परीक्षाएं,आंतरिक सैद्धांतिक एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक समय पर ऑनलाइन अपलोड किए गए,साथ ही उनके हस्ताक्षरयुक्त प्रिंट आउट भी परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में निर्धारित समय में जमा कराए गए,जिससे परिणाम प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी नहीं हुई। प्रो.फर्त्याल ने विश्वास जताया कि इसी गति और पारदर्शिता के साथ अगले सप्ताह तक और भी परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अब विश्वविद्यालय का पूरा फोकस स्नातक (यूजी) एवं स्नातकोत्तर (पीजी) प्रथम एवं सप्तम सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम शीघ्र घोषित करने पर है। विश्वविद्यालय की इस पहल से विद्यार्थियों में उत्साह है और शैक्षणिक सत्र को समय पर आगे बढ़ाने में भी सहायता मिलेगी। परीक्षा परिणामों की त्वरित घोषणा को शिक्षा जगत में एक सकारात्मक और अनुकरणीय कदम माना जा रहा है।








