देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाने के दृष्टिगत आज चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक ली। जिसमें में स्वास्थ्य महानिदेशक सहित प्रदेश के सभी जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक के दौरान प्रदेशभर की चिकित्सा इकाइयों में विशेषज्ञ चिकित्सकों,चिकित्सकों,नर्सिंग अधिकारियों,फार्मासिस्टों,लैब,एक्स-रे व ईसीजी टेक्नीशियन,ऑप्टोमेट्रिस्ट,एएनएम आदि पदों की वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही चिकित्सकों के अवकाश पर जाने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्थाओं को लेकर भी विभागीय अधिकारियों से चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त आगामी 1 जनवरी 2026 से बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली को अनिवार्य रूप से लागू करने को लेकर विभागीय स्तर पर की गई तैयारियों की जानकारी स्वास्थ्य महानिदेशक से प्राप्त की। वहीं सभी जनपदों के सीएमओ से आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा 108 के रिस्पॉन्स टाइम की समीक्षा करते हुए इसे न्यूनतम करने के स्पष्ट निर्देश दिये।








