पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोट ब्लॉक अंतर्गत देलचौरी-कांडा मंजीन मोटर मार्ग की बदहाल स्थिति ने लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली और निर्माण गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व जिस सड़क का डामरीकरण किया गया था,वह मात्र तीन माह के भीतर ही उखड़ने लगी और आज स्थिति यह है कि सड़क पर जगह-जगह डामर उखड़ चुका है,कंक्रीट बिखरा पड़ा है और गहरे गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार यह मोटर मार्ग क्षेत्र के कई गांवों को जोड़ने वाला एकमात्र प्रमुख संपर्क मार्ग है,जिस पर प्रतिदिन स्कूली वाहन,एंबुलेंस,बुजुर्ग,महिलाएं और ग्रामीण आवाजाही करते हैं। सड़क पर फैला कंक्रीट और उखड़ा डामर वाहन चालकों के लिए फिसलन और संतुलन बिगड़ने का कारण बन रहा है,जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। सामाजिक कार्यकर्ता नंदकिशोर ने सड़क की स्थिति पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि यह मार्ग अब विकास का नहीं बल्कि लापरवाही और भ्रष्टाचार का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि घटिया सामग्री और कमजोर गुणवत्ता के कारण सड़क इतनी जल्दी खराब हो गई। नंदकिशोर ने तीखे शब्दों में कहा क्या लोक निर्माण विभाग किसी बड़ी दुर्घटना या जानमाल के नुकसान का इंतजार कर रहा है,जब कोई अनहोनी होगी,तभी विभाग जागेगा। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की बदहाली को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया,लेकिन अब तक मरम्मत या सुधार की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। बरसात के मौसम में हालात और भी भयावह हो जाते हैं,जब गड्ढों में पानी भरने से उनकी गहराई का अंदाजा तक नहीं लग पाता। ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने लोक निर्माण विभाग से तत्काल स्थलीय निरीक्षण,दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई तथा सड़क की पुनः गुणवत्तापूर्ण मरम्मत की मांग की है। लोगों का साफ कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। यह मामला केवल एक सड़क का नहीं,बल्कि सरकारी धन के दुरुपयोग और जन सुरक्षा से खिलवाड़ का है। अब देखना यह है कि लोक निर्माण विभाग समय रहते चेतता है या फिर किसी हादसे के बाद ही कागजों में जवाबदेही तय की जाएगी।








