पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। सरकार जब स्वयं जनता के द्वार पहुंचती है,तब योजनाएं केवल कागजों तक सीमित नहीं रहतीं,बल्कि जमीन पर उतरकर जीवन को बदलने का माध्यम बनती हैं। इसी सोच को साकार करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में संचालित जन-जन की सरकार,जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत विकासखंड खिर्सू की न्याय पंचायत चमराड़ा में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। शिविर में कुल 512 ग्रामीणों ने भाग लेते हुए विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान 31 शिकायतें दर्ज की गई,जबकि 137 पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को अनेक समस्याओं का समाधान एक ही स्थान पर उपलब्ध कराया गया,जिससे लोगों को राहत मिली। शिविर की अध्यक्षता करते हुए अपर सचिव गिरधारी सिंह रावत ने कहा कि सरकार का उद्देश्य समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में प्राप्त प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध,पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे बहुउद्देश्यीय शिविर दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं,क्योंकि इससे आमजन को जिला मुख्यालय या ब्लॉक कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते और सेवाएं गांव स्तर पर ही उपलब्ध हो रही हैं। शिविर में स्वास्थ्य विभाग,समाज कल्याण विभाग,बाल विकास विभाग,वन विभाग,राजस्व विभाग,आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग,पशुपालन विभाग,कृषि,उद्यान,एनआरएलएम सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए पात्र व्यक्तियों के आवेदन मौके पर ही स्वीकृत किए,जिससे शिविर की उपयोगिता और प्रभावशीलता स्पष्ट रूप से सामने आई। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा,नोडल अधिकारी शिविर एवं परियोजना अधिकारी उरेडा सी.पी.उपाध्याय,तहसीलदार दीपक भंडारी,खंड विकास अधिकारी अमित बिजल्वाण सहित अन्य अधिकारी,जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।








