उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष,और 2022 में रुद्रपुर विधानसभा से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा,शुक्रवार को सुबह एसएसपी कार्यालय पहुंची,जहां उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा की अनुपस्थिति में पुलिस अधीक्षक अपराध निहारिका तोमर से मुलाकात की,और लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व उनके विरुद्ध पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा उन पर की गई अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी वाली ऑडियो प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने और इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की, श्रीमती शर्मा ने पुलिस अधीक्षक अपराध निहारिका तोमर को सारी घटना का विस्तृत विवरण बताते हुए कहा कि इस घटना से उनकी प्रतिष्ठा और मान मर्यादा को बहुत ठेस पहुंची थी, और उन्हें इस बात से बहुत ज्यादा मानसिक पीड़ा पहुंची है, उन्होंने कहा कि इस घटना से उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास भी किया गया है, उन्होंने कहा कि उस समय उनके द्वारा कोतवाली रुद्रपुर में एक प्राथमिकी दी गई थी,लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है,श्रीमती शर्मा ने कहा कि उनके द्वारा राज्य महिला आयोग में भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई गई थी, लेकिन उन्हें इस बात का दुख है कि महिलाओं के ऊपर की गई अनर्गल बयानबाजी और अभद्र टिप्पणी के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है l इधर पुलिस अधीक्षक अपराध निहारिका तोमर ने श्रीमती मीना शर्मा को विश्वास दिलाया कि वह जल्दी ही आवश्यक कार्रवाई करेंगी,इस दौरान श्रीमती शर्मा के साथ पूनम गुप्ता,सरोज रानी,माधुरी देवी, श्वेता शर्मा,भूरी देवी कोली,कविता जोशी,सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थी l