पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद पौड़ी गढ़वाल में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण तथा सुरक्षित यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह-2026 के अंतर्गत पौड़ी पुलिस द्वारा व्यापक जन-जागरूकता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य आमजन में यह स्पष्ट संदेश पहुंचाना है कि सड़क पर अनुशासन ही जीवन की सुरक्षा की सबसे बड़ी कुंजी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के निर्देशन में जनपद के सभी थाना,चौकी एवं यातायात इकाइयों को सक्रिय करते हुए आम नागरिकों और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। पुलिस टीमों द्वारा जगह-जगह संवाद,बैठक एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों से सड़क नियमों के पालन की अपील की जा रही है। इसी क्रम में चौकी पाबो पुलिस द्वारा आयोजित विशेष जन-जागरूकता अभियान के तहत स्थानीय टैक्सी यूनियन,वाहन चालक,व्यापारी वर्ग एवं ग्रामीणों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण लापरवाही,जल्दबाजी और नियमों की अनदेखी है,जिसे केवल जागरूकता और अनुशासन से ही रोका जा सकता है। अभियान के दौरान वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। इसमें निर्धारित गति सीमा का पालन,दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट का अनिवार्य प्रयोग,चारपहिया वाहन चालकों द्वारा सीट बेल्ट पहनना,ओवरटेकिंग से बचना,नशे की हालत में वाहन न चलाना,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करना,तथा यातायात संकेतों एवं सड़क चिन्हों का पालन करने पर विशेष जोर दिया गया। पुलिस द्वारा यह भी बताया गया कि सड़क नियम केवल दंड से बचने के लिए नहीं,बल्कि अपने और दूसरों के जीवन की रक्षा के लिए बनाए गए हैं। थोड़ी सी लापरवाही पूरे परिवार के जीवन को प्रभावित कर सकती है। इसलिए हर नागरिक का यह नैतिक दायित्व है कि वह स्वयं भी नियमों का पालन करे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे। अभियान में उपस्थित लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए यातायात नियमों के पालन का संकल्प लिया। पौड़ी पुलिस ने आमजन से अपील की कि सड़क सुरक्षा माह केवल औपचारिकता न बने,बल्कि इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाया जाए, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाकर सुरक्षित समाज की स्थापना की जा सके।








