पौड़ी/पाबो/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद पौड़ी गढ़वाल में अपराधों की रोकथाम एवं सामाजिक जागरूकता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल के निर्देशों पर निरंतर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में कोतवाली पौड़ी के अंतर्गत पाबो क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक प्रभावी जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज चंपेश्वर,पाबो में अध्यापकों की उपस्थिति में छात्राओं को वर्तमान समय में बढ़ते महिला एवं बाल अपराधों,नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव,यातायात नियमों के उल्लंघन से होने वाले जोखिम तथा पुलिस से जुड़ी आवश्यक जानकारी देकर जागरूक किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में सुरक्षा,सतर्कता और आत्मविश्वास का भाव विकसित करना रहा। छात्राओं को अच्छा स्पर्श–बुरा स्पर्श (गुड टच-बैड टच) की स्पष्ट जानकारी दी गई और किसी भी प्रकार की परेशानी या खतरे की स्थिति में पुलिस आपातकालीन सेवा नंबर 112 तथा उत्तराखंड पुलिस मोबाइल अनुप्रयोग के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों को देखते हुए छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया गया कि अनजान कॉल,संदेश,कड़ी (लिंक) अथवा किसी भी प्रकार के प्रलोभन पर भरोसा न करें। किसी भी प्रकार की ठगी या संदेह की स्थिति में तुरंत साइबर आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना देने की अपील की गई,ताकि समय रहते अपराध को रोका जा सके। नशे से दूर रखने पर जोर पुलिस ने विद्यालय प्रशासन को भी अवगत कराया कि यदि किसी छात्र या छात्रा में नशे की ओर बढ़ने के संकेत दिखाई दें,तो पुलिस द्वारा परामर्श (काउंसलिंग) की कार्रवाई की जाएगी। बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए विद्यालय,अभिभावक और पुलिस के संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया गया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि ऐसे जागरूकता अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे,ताकि विद्यार्थियों को समय रहते सही जानकारी मिल सके और वे सुरक्षित,अनुशासित व जागरूक नागरिक बन सकें। पुलिस टीम उप निरीक्षक मुकेश गैरोला,प्रभारी चौकी पाबो कोतवाली पौड़ी,हेड कांस्टेबल सुनील कुमार ने जागरूकता अभियान के तहत जानकारी उपलब्ध कराई। यह अभियान न केवल अपराधों की रोकथाम की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है,बल्कि आने वाली पीढ़ी को सुरक्षा,कानून और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति सजग बनाने का सराहनीय प्रयास भी








