- जल्द शुरू होगा बस टर्मिनलः विकास शर्मा
- बस टर्मिनल की जद में आ रहे व्यापारियों का होगा पुनर्वास
रूद्रपुर। शहर की महत्वाकांक्षी परियोजना और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार निर्माणाधीन बस टर्मिनल के कार्य को गति देने के लिए महापौर विकास शर्मा ने मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण किया। नगर निगम की टीम के साथ मौके पर पहुंचे महापौर ने निर्माण की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया और कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि निर्माण की गुणवत्ता से समझौता किए बिना कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। इस दौरान उन्होंने टर्मिनल के दायरे में आ रहे व्यापारियों के हितों की रक्षा करने और यात्रियों की सुविधाओं को तत्काल प्रभाव से सुधारने पर विशेष जोर दिया।
बस टर्मिनल के निर्माण में हो रही देरी का संज्ञान लेते हुए महापौर विकास शर्मा, नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पाण्डे और अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्यदायी संस्था के एमडी इंदर कपूर से अब तक हुई प्रगति की विस्तृत रिपोर्ट मांगी और देरी के कारणों पर भी विस्तार से चर्चा की। कार्यदायी संस्था के एमडी ने अवगत कराया कि मुख्य रूप से अतिक्रमण और कुछ तकनीकी अड़चनों के कारण निर्माण की गति प्रभावित हुई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि यदि अतिक्रमण की समस्या का समाधान हो जाता है, तो अगले दो माह के भीतर बस टर्मिनल का संचालन विधिवत रूप से शुरू कर दिया जाएगा, जबकि परिसर में प्रस्तावित शॉपिंग मॉल के निर्माण में अभी करीब डेढ़ से दो वर्ष का समय लग सकता है।
महापौर ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि जब तक टर्मिनल पूरी तरह तैयार नहीं हो जाता, तब तक वर्तमान रोडवेज स्टेशन पर यात्रियों के लिए पेयजल, शौचालय, प्रकाश और बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि आम जनता को असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान महापौर विकास शर्मा ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए किच्छा बाईपास रोड की उन 48 दुकानों के भविष्य पर भी चर्चा की, जो बस टर्मिनल की जद में आ रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर निगम और जिला प्रशासन मिलकर इन व्यापारियों के पुनर्वास के लिए एक ठोस योजना तैयार करेंगे। महापौर ने कहा कि ये दुकानदार दशकों से यहां अपना व्यवसाय कर रहे हैं और उनकी रोजी-रोटी को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। उन्हें उचित स्थान पर पुनर्स्थापित करना नगर निगम की प्राथमिकता है ताकि विकास की प्रक्रिया में किसी का अहित न हो।
मीडिया से मुखातिब होते हुए महापौर विकास शर्मा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन को साझा किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य की सभी बड़ी और छोटी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि जनहित के कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुमाऊं का प्रवेश द्वार होने के नाते रूद्रपुर में एक आधुनिक बस टर्मिनल की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। यह प्रोजेक्ट न केवल शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारेगा बल्कि रूद्रपुर को एक नई पहचान भी दिलाएगा।
महापौर ने कहा कि आज के निरीक्षण में जो भी समस्याएं सामने आई हैं, चाहे वे प्रशासनिक हों या तकनीकी, उनका समाधान युद्ध स्तर पर किया जाएगा। यदि आवश्यकता पड़ी तो वे स्वयं शासन स्तर पर वार्ता कर अवरोधों को दूर कराएंगे। महापौर ने कहा कि जैसे ही टर्मिनल का मुख्य हिस्सा तैयार होगा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं इसका भव्य लोकार्पण करेंगे और इसे जनता को समर्पित करेंगे।








