विमोचन मंच पर प्रशासनिक और सामाजिक हस्तियां
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी (ऊधम सिंह नगर) गोविन्द सिंह बिष्ट और कार्यक्रम अध्यक्ष विकास तनेजा (अध्यक्ष,मीडिया क्लब गदरपुर) की मौजूदगी में विमोचन की प्रक्रिया जारी रही। मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार लीना चन्द्रा धामी, मीडिया क्लब संरक्षक विनोद भुसरी,अधिशासी अधिकारी कैलाश सिंह पटवाल, थाना प्रभारी संजय पाठक गदरपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष जय किशन अरोड़ा,समाजसेवी लाल मोहम्मद,मुनी भुसरी एवं आरपी सिंह मौजूद रहे।
उत्साह का माहौल
मोदी वेन्यू में आयोजित इस गरिमामयी समारोह में समाजसेवी बलविन्दर साहू,यादव सिंह कोरंगा, त्रिलोक भट्ट सहित व्यापार मंडल और मीडिया क्लब गदरपुर विधानसभा के पदाधिकारी भी शामिल रहे। कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने समाचार पत्र के प्रकाशन को क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। इस समारोह में अतिथियों और शुभकामना देने वालों का तांता लगा रहा।इस दौरान नैब सिंह धालीवाल, अमरजीत सिंह ,अशोक छाबड़ा, सुरजीत बत्रा ,जसपाल डोगरा, सतीश बत्रा, महेंद्र पाल सिंह,गौरव बत्रा, शुभम बत्रा, किशन गुप्ता, दुलाल चक्रवर्ती, काजल राय, विपुल प्रजापति, शाहनूर अली, देवेंद्र सिंह, संजीव झाम ,सोमनाथ गाबा ,मोती खेड़ा, विकास तनेजा ,दीपक सुधा, मोती खेड़ा, कृष्ण अनेजा, किशन गाबा ,नरेश हुड़िया, अरविंद कुमार ,अवनिंद्र आर्य, अंकित खेड़ा ,मोहनलाल खेड़ा, मदन ढींगरा ,दया जोशी, तानिया गाबा, शीतल गाबा ,यशिका गाबा, मन्नत तनेजा सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।








