श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस अस्पताल के प्रभारी उपनिदेशक फार्मेसी अनिल कुमार उनियाल अपनी दीर्घ,समर्पित एवं प्रेरणादायी शासकीय सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गए। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत उन्होंने लगभग 38 वर्ष 5 माह तक पूर्ण निष्ठा,ईमानदारी एवं कर्तव्य-परायणता के साथ सेवाएं प्रदान की। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर परिवार उन्हें भावभीनी विदाई देकर फूलमालों से लादा। उनका व्यक्तित्व ऐसा था जिसे विदाई देना सहज नहीं है,किन्तु शासकीय परम्पराओं का पालन करते हुए अर्पित करता है। वहीं उनियाल को कार्यवाहक उपनिदेशक फार्मेसी के पद से भी शासन ने सुशोभित कर दिया है। बता दें कि अनिल कुमार उनियाल की प्रथम नियुक्ति 23 जुलाई 1987 को जनपद टिहरी गढ़वाल के अति दुर्गम क्षेत्र स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रणाकोट (प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फकोट) में हुई। सड़क मार्ग से लगभग 7 मील दूर,कठिन पैदल मार्ग वाले इस क्षेत्र में उन्होंने चिकित्सकों के अभाव के बावजूद अपने ज्ञान एवं अनुभव से स्थानीय जनता को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की। उनके सेवाभाव,सरल स्वभाव एवं व्यवहार से क्षेत्र की जनता अत्यंत प्रभावित रही। इसके उपरान्त उनका स्थानान्तरण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खिर्सू के अंतर्गत राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय सुमाड़ी में हुआ,जहां उन्होंने प्रभारी फार्मासिस्ट के रूप में कार्य करते हुए राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय बुघाणी का कार्यभार भी एक साथ कुशलता से निभाया। वर्ष 1992 में उनका स्थानान्तरण राजकीय संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर गढ़वाल हुआ,जहां उन्होंने लगभग 10 वर्षों तक विशेषज्ञ चिकित्सकों के सानिध्य में कार्य कर अस्पताल प्रशासन,फार्मेसी संचालन एवं रोगी सेवा के विविध आयामों में उल्लेखनीय योगदान दिया। वर्ष 2002 से 16 नवम्बर 2007 तक उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खिर्सू के अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भट्टीसेरा में प्रभारी फार्मासिस्ट के रूप में सेवाएं दीं। इसके पश्चात् वर्ष 2007 में उनका स्थानान्तरण हेमवती नंदन बहुगुणा बेस चिकित्सालय श्रीनगर गढ़वाल में हुआ। वर्ष 2008 में राज्य सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में स्थापित श्रीनगर मेडिकल कॉलेज,राज्य का प्रथम मेडिकल कॉलेज बना,जहां उनियाल को चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा शिक्षा विभाग में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। वर्ष 2011 में फार्मेसी के दायित्वों के साथ-साथ एमसीआई की आवश्यकताओं के अनुरूप मेडिकल रिकॉर्ड विभाग की स्थापना की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई,जिसका उन्होंने अत्यंत कुशलता से निर्वहन किया। अपनी दूरदर्शिता,प्रशासनिक क्षमता एवं कार्यकुशलता के बल पर उन्होंने राज्य के सात मेडिकल कॉलेजों हेतु फार्मासिस्ट संवर्ग के 119 पदों का सृजन करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस ऐतिहासिक योगदान के लिए समस्त फार्मेसी संवर्ग ने उनका आभार जताया। वर्ष 2015 से 2023 तक उनके द्वारा चिकित्सा शिक्षा निदेशालय कार्य विभिन्न पदों के कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन किया गया जिसमें उनके द्वारा राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग में सात मेडिकल कॉलेजों को फार्मेसी विभाग के पद सोपान सहित 119 पदों को सृजन कराने का श्रेय प्राप्त हुआ वर्ष 2024 में वे मेडिकल कॉलेजों में फार्मेसी संवर्ग के सर्वोच्च पद प्रभारी अधिकारी के पद पर पदोन्नत हुए एवं सेवानिवृत्ति के एक दिन पूर्व उनको चिकित्सा मंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा उनको चिकित्सा शिक्षा में प्रथम कार्यवाहक उपनिदेशक फार्मेसी के पद पर भी पद नामित कर सुशोभित किया गया जिसका उन्होंने हृदय से आभार प्रकट किया है। मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस में आई तकनीकी समस्याओं को दूर करने और मरीजों को 3 जनवरी 2024 से डायलिसिस सुविधा प्रदान किए जाने,एम.आर.डी.विभाग तथा फार्मेसी विभाग को संचालित किए जाने में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं की बड़ी उपलब्धि रही है। यही नहीं वे कई कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी रहे हैं उत्तराखंड आंदोलन के समय संयुक्त कर्मचारी परिषद के वे श्रीनगर के संगठन सचिव रहे यही विभिन्न आंदोलनों में उनकी अहम भूमिका रही जिस कारण राज्य सरकार ने उन्हें उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के रूप में चिन्हित किया। अनिल कुमार उनियाल का पारिवारिक जीवन भी प्रेरणास्पद है। उनकी पत्नी डॉ.शशिवाला उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी पुत्री डॉ.ऐश्वर्या उनियाल वर्तमान में अर्बन स्वास्थ्य केन्द्र सरस्वती विहार देहरादून में चिकित्साधिकारी के रूप में सेवाएं दे रही हैं,जबकि उनके पुत्र शिवम उनियाल दिल्ली स्थित AAFT विश्वविद्यालय दिल्ली से ऑडियो एवं साउंड इंजीनियरिंग में बी.पी.ए.डिग्री कोर्स में अध्ययनरत हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन फार्मासिस्ट सचिन फोंदणी ने किया गया। मेडिकल कॉलेज परिवार द्वारा सम्मान दिए जाने पर उनियाल ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ.विनिता रावत,वित्त नियंत्रक प्रशांत शर्मा,चिकित्सा अधीक्षक डॉ.राकेश रावत,पूर्व एमएस डॉ.अजेय विक्रम सिंह,डॉ.सतीश कुमार,डॉ.किंगसुग चौहान,डॉ.सतेंद्र यादव,डॉ.मोहित सैनी,चीफ फार्मासिस्ट आर.एस.चौहान,एस.के.भट्ट,आशीष कठैत,विक्रम सिंह चौहान,सतीश चन्द्र काला,बी.एस.बर्तवाल,जय दीप बिष्ट,एस.डी.उनियाल,पंकज प्रसाद,कुलदीप बिष्ट,मोहर सिंह,चन्द्रशेखर सहित सभी अधिकारी,कर्मचारी,नर्सिंग अधिकारी मौजूद थे।








