श्रीनगर गढ़वाल। जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास खण्ड पाबों स्थित राजकीय इंटर कॉलेज जगतेश्वर में आयोजित पारंपरिक मण्डाण कार्यक्रम के समापन अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक प्रेरणादायी पहल देखने को मिली। इस अवसर पर समलौण सेना सैंजी द्वारा विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के हाथों गमले में मोरपंखी का समलौण पौधा रोपित कर कार्यक्रम को यादगार बनाया गया। समलौण पौध रोपण के माध्यम से न केवल लोक संस्कृति से जुड़े इस आयोजन को नई पहचान मिली,बल्कि छात्र-छात्राओं और उपस्थित ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का सशक्त संदेश भी दिया गया। रोपित पौधे के संरक्षण एवं देखरेख की जिम्मेदारी विद्यालय की प्रवक्ता शशी देवी पंत द्वारा ली गई। कार्यक्रम का संचालन समलौण सेना की नायिका गीता देवी ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता बचपन से ही विकसित की जानी चाहिए,ताकि बच्चे केवल सैद्धांतिक ज्ञान तक सीमित न रहें,बल्कि क्रियात्मक रूप से प्रकृति संरक्षण में भागीदारी निभा सकें। उन्होंने कहा कि जब बच्चे स्वयं रोपित पौधों की देखभाल करते हैं,तो यह उनके लिए एक जीवंत प्रोजेक्ट बन जाता है,जिससे उन्हें पेड़-पौधों के महत्व और प्रकृति के साथ जुड़ाव की गहरी समझ विकसित होती है। गीता देवी ने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपने-अपने जन्मदिन पर समलौण पौधारोपण करें,जिससे विद्यालय का इको क्लब और अधिक सशक्त होगा तथा हरियाली को निरंतर बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी मंडली मिलकर बड़े पर्यावरणीय बदलाव का आधार बनती हैं। कार्यक्रम में समलौण सेना की सदस्य सुमन देवी,शशी देवी,बबली देवी,कमला देवी,रोशनी देवी एवं विधि देवी की सक्रिय सहभागिता रही। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह नेगी,सुनील पंत,छात्र-छात्राएं तथा क्षेत्रीय ग्रामीण भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह का समापन पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ हुआ,जहां सभी उपस्थितजनों ने पौधों की देखभाल और प्रकृति को सुरक्षित रखने का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।








