श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के गौरवपूर्ण अवसर पर सोमवार को केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) श्रीनगर द्वारा नगर के गोला मार्केट में एक भव्य,अनुशासित एवं राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत बैंड डिस्प्ले कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर पूरा क्षेत्र देशप्रेम की भावना से सराबोर नजर आया। यह गरिमामय कार्यक्रम उप-महानिरीक्षक सुभाष चन्द नेगी के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में श्रीनगर नगर निगम की महापौर आरती भण्डारी की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा को और अधिक बढ़ाया। एसएसबी बैंड द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति की अमर धुनों-विशेषकर वंदे मातरम् ने जनमानस को भावविभोर कर दिया। अनुशासित कदमताल,सटीक तालमेल और मधुर स्वर लहरियों के बीच राष्ट्रप्रेम की गूंज ने पूरे गोला मार्केट को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इस अवसर पर अरुण ब्याला उप-कमांडेंट,डॉ.विकास कुमार सिंह,उप-कमांडेंट (पशु चिकित्सा) सहित सशस्त्र सीमा बल के अनेक वरिष्ठ अधिकारी,जवान तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के ऐतिहासिक महत्व,स्वतंत्रता संग्राम में उसकी भूमिका तथा राष्ट्र निर्माण में उसके योगदान पर भी प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं बल्कि भारत की आत्मा,एकता और अखंडता का प्रतीक है,जो प्रत्येक भारतीय में राष्ट्र के प्रति समर्पण और कर्तव्य भावना का संचार करता है। कार्यक्रम को देखने उमड़े नागरिकों ने सशस्त्र सीमा बल के अनुशासन,समर्पण एवं देशभक्ति की भावना की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। आयोजन ने युवाओं और आमजन में राष्ट्रप्रेम की चेतना को और अधिक प्रबल किया। एसएसबी द्वारा आयोजित यह बैंड डिस्प्ले कार्यक्रम न केवल एक सांस्कृतिक प्रस्तुति रहा,बल्कि यह राष्ट्र के प्रति सम्मान,शौर्य और सेवा भाव का जीवंत संदेश भी बनकर सामने आया।








