पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग पौड़ी द्वारा डुगड्डा ब्लॉक के गुमखाल स्थित एक निजी होटल में जिला स्तरीय आशा सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.शिव मोहन शुक्ला ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में उल्लेखनीय योगदान देने वाली आशा कार्यकत्रियों,आशा फैसिलिटेटरों एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटरों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाना रहा। सम्मेलन के दौरान जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा कार्यकत्रियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। आशा कार्यकत्री वर्ग में प्रथम पुरस्कार ब्लॉक नैनीडांडा की दर्शिनी देवी,द्वितीय पुरस्कार ब्लॉक दुगड्डा की दामिनी देवी,तृतीय पुरस्कार ब्लॉक यमकेश्वर की रेणु बडोला को प्रदान किया गया। वहीं आशा फैसिलिटेटर वर्ग में प्रथम पुरस्कार पाबों ब्लॉक की पूनम देवी,द्वितीय पुरस्कार दुगड्डा ब्लॉक की रेखा कंडवाल,तृतीय पुरस्कार रिखणीखाल ब्लॉक की विमला रावत को दिया गया। इसके अतिरिक्त ब्लॉक थलीसैंण के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कांता प्रसाद को स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन एवं उत्कृष्ट समन्वय के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.शिव मोहन शुक्ला ने कहा कि आशा कार्यकत्रियां स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं,जो फील्ड स्तर पर कार्य करते हुए मातृ-शिशु स्वास्थ्य,टीकाकरण,पोषण,परिवार नियोजन सहित विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों को सफल बना रही हैं। उन्होंने आशा कार्यकत्रियों एवं आशा फैसिलिटेटरों को विभागीय सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए आश्वस्त किया कि आशाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान विभाग द्वारा शीर्ष प्राथमिकता पर किया जाएगा। डॉ.शुक्ला ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों में निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति के लिए आशा कार्यक्रम से जुड़े सभी कर्मियों को और अधिक सक्रियता एवं समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में आस्था सेवा संस्थान के सचिव राकेश चंद्रा,जिला समन्वयक आशा कार्यक्रम दिनेश शाह,दीपक खांसुली,गोवर्धन गोस्वामी,रचना भट्ट,दिगम्बर नेगी सहित जनपद के समस्त विकासखंडों से आए आशा कार्यकत्री,आशा फैसिलिटेटर एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे। सम्मेलन का वातावरण उत्साहपूर्ण रहा और प्रतिभागियों ने इसे प्रेरणादायी बताया।








