श्रीनगर गढ़वाल। सामाजिक सरोकार और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निभाते हुए भागीरथी कला संगम के सदस्यों ने वर्ष के अंतिम रविवार को श्रीनगर के गंगा दर्शन मोड़ पर स्वच्छता अभियान चलाया। कड़ाके की ठंड और चारों ओर छाए घने कोहरे के बावजूद सदस्यों का उत्साह देखते ही बनता था। अभियान के दौरान क्षेत्र में फैला काफी मात्रा में कूड़ा-कचरा एकत्र कर उसका विधिवत निस्तारण किया गया। कोहरे की घनी परत के कारण कई बार सदस्य एक-दूसरे को ठीक से देख भी नहीं पा रहे थे,लेकिन इसके बावजूद सभी ने सामूहिक संकल्प के साथ वर्ष के समापन पर स्वच्छता का संदेश दिया। कड़ाके की ठंड में भी भागीरथी कला संगम के सदस्यों ने यह साबित कर दिया कि सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के लिए मौसम कभी बाधा नहीं बनता। अभियान के बाद सभी सदस्यों ने आंचल डेयरी में अलाव के सहारे बैठकर चाय-नाश्ते के साथ आपसी संवाद किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बड़थ्वाल सहित मदन गड़ोई,रवि पुरी,हरेंद्र तोमर,धर्मेन्द्र,मुकेश नौटियाल,अजय राज,खुशी कोहली एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। अंत में संस्था पदाधिकारियों ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का अभियान नहीं,बल्कि निरंतर चलने वाला सामाजिक आंदोलन है,जिसमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता आवश्यक है।








