कीर्तिनगर/श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड के पर्वतीय अंचलों की बेटियां अब खेल के मैदान में भी नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। कीर्तिनगर विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज धद्दी घंडियाल की दो छात्राओं में रिया भण्डारी कक्षा 12 वीं एवं आरुषि पडियार कक्षा 9 वीं तथा राजकीय इंटर कॉलेज भल्ले गांव की आशना पयाल कक्षा 9 वीं का राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता में चयन होने पर विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर माध्यमिक वर्ग बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता के संस्थापक देवेंद्र गौड़ ने स्वयं विद्यालय पहुंचकर चयनित छात्राओं को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सम्मान समारोह में देवेंद्र गौड़ ने कहा कि वे वर्ष 2003 से लगातार बालिकाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने एवं क्रिकेट के प्रति प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने माध्यमिक वर्ग बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता की स्थापना इस उद्देश्य से की थी कि पहाड़ की बेटियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है,उन्हें केवल उचित मंच और अवसर की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज उन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि कभी पहाड़ों की दुर्गम कंदराओं में अभ्यास करने वाली बेटियां राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं। यह उपलब्धि न केवल छात्राओं की मेहनत का फल है,बल्कि पहाड़ों में बालिका खेल आंदोलन की सफलता का प्रमाण भी है। देवेंद्र गौड़ ने कहा कि चयनित तीनों छात्राएं प्रतिवर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित माध्यमिक वर्ग बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता में निरंतर प्रतिभाग करती रही हैं। इन बेटियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होना पूरे पर्वतीय क्षेत्र के लिए गर्व की बात है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। माध्यमिक वर्ग बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता के संस्थापक देवेंद्र गौड़ ने भावुक होते हुए कहा मेरे द्वारा बोया गया बीज अब शाखाओं में बदलकर फैलने लगा है। अब वह समय दूर नहीं जब हमारे पहाड़ की बेटियां राष्ट्रीय ही नहीं,बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपनी चमक बिखेरेंगी। शिक्षाविदों ने सराहा प्रयास सम्मान समारोह में उपस्थित पूर्व प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज गणेश नगर अगस्त्यमुनि भारत सिंह बंगारी ने कहा कि देवेंद्र गौड़ एवं कुलदीप जैसे समर्पित खेल प्रोत्साहक वर्षों से नौनिहालों को क्रिकेट के प्रति प्रेरित कर रहे हैं। उन्हीं के मार्गदर्शन और निरंतर प्रयासों का परिणाम है कि आज पहाड़ की बेटियां राष्ट्रीय फलक तक पहुंच सकी हैं। विद्यालय परिवार को दी बधाई देवेंद्र गौड़ ने इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य डिमरी,दीपक जोशी सहित समस्त विद्यालय प्रबंधन,शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई दी और छात्राओं से खेल के साथ-साथ शिक्षा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन बनाए रखने का आह्वान किया। यह उपलब्धि स्पष्ट संकेत है कि यदि पहाड़ की बेटियों को सही दिशा,मंच और मार्गदर्शन मिले तो वे किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। क्रिकेट के मैदान से उठी यह सफलता की गूंज आने वाले समय में उत्तराखंड की बालिकाओं के लिए नई राह खोलेगी।








