श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर द्वारा अंतर महाविद्यालय बेसबॉल महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता-2025 का भव्य और सुव्यवस्थित आयोजन दिनांक 24-25 दिसंबर 2025 को खेल मैदान चौरास परिसर में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। दो दिवसीय इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता ने खेल भावना,अनुशासन और उत्कृष्ट प्रदर्शन का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया। महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों को मिलाकर कुल 9 टीमों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। रोमांचक मुकाबलों और उच्च स्तरीय खेल कौशल के दम पर बिड़ला परिसर की टीमों ने महिला व पुरुष-दोनों वर्गों में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय,देहरादून की टीमों ने दोनों ही वर्गों में उपविजेता बनकर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। प्रतियोगिता के लगभग सभी मैच अत्यंत कड़े,प्रतिस्पर्धी और दर्शकों को रोमांचित करने वाले रहे। खिलाड़ियों की फुर्ती,रणनीति और सामूहिक समन्वय ने खेल मैदान को उत्साह और जोश से भर दिया। दर्शकों की भारी उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया। प्रतियोगिता का संचालन एवं निर्णायन उत्तराखंड बेसबॉल एसोसिएशन देहरादून द्वारा किया गया,जिससे आयोजन की तकनीकी गुणवत्ता और निष्पक्षता सुनिश्चित हुई। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के आयोजक सचिव की जिम्मेदारी सुदीप कुमार ने कुशलता से निभाई। वहीं निर्णायक मंडल के संयोजक के रूप में प्रीतम तोमर सचिव उत्तराखंड बेसबॉल एसोसिएशन ने अपनी अहम भूमिका अदा की। विश्वविद्यालय टीम के चयन के उद्देश्य से गठित विश्वविद्यालय चयन समिति ने सभी मैचों का गहन अवलोकन किया। चयन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाने में बी.पी.एस.राणा (भूतपूर्व सचिव उत्तराखंड बेसबॉल एसोसिएशन) तथा मोहित सिंह बिष्ट (सहायक निदेशक,शारीरिक शिक्षा) की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रहे प्रो.जगत प्रकाश मेहता प्रभारी खेल निदेशक जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बताया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ.मुकुल पंत विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग ने खिलाड़ियों को अनुशासन,निरंतर अभ्यास और खेल भावना का संदेश दिया। आयोजन के दौरान मीडिया प्रभारी के रूप में तोमर ने प्रतियोगिता की वीडियो कवरेज का दायित्व निभाया,जबकि मंच संचालन की जिम्मेदारी कु.चांदनी राजपूत (विद्यार्थी,शारीरिक शिक्षा) ने कुशलतापूर्वक संभाली। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें सभी अतिथियों एवं छात्र संघ पदाधिकारियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में मोहित सिंह बिष्ट ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आयोजकों,निर्णायकों,खिलाड़ियों,दर्शकों एवं सभी सहयोगी भद्रजनों का आभार व्यक्त किया। कुल मिलाकर यह अंतर महाविद्यालय बेसबॉल प्रतियोगिता न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच देने में सफल रही,बल्कि विश्वविद्यालय स्तर पर खेल संस्कृति को सशक्त करने की दिशा में एक सार्थक और प्रेरणादायी आयोजन सिद्ध हुई।








