सितारगंज प्रशासन ने अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ अब तक की सबसे सख्त कार्रवाई करते हुए निर्मलनगर क्षेत्र में खनन माफिया की कमर तोड़ दी। तहसीलदार हिमांशु जोशी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने निर्मलनगर–रतनफॉर्म इलाके में छापा मारकर अवैध रूप से मिट्टी से लदी दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को मौके पर ही पकड़कर सीज कर दिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया कि पिछले डेढ़ माह से निर्मलनगर की सूखी नदी के आसपास संगठित तरीके से अवैध खनन किया जा रहा था, जिसकी लगातार शिकायतें प्रशासन को मिल रही थीं। गुरुवार सुबह सूचना के आधार पर जब राजस्व टीम मौके पर पहुंची तो दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियां मिट्टी भरते हुए मिलीं, जिन्हें तत्काल कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया।
कार्रवाई के बाद तहसील परिसर में अवैध मिट्टी कारोबारियों की भीड़ जुट गई, वहीं प्रशासन के इस सख्त कदम से खनन माफिया में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस दौरान पटवारी पंकज चंद, रमेश सिंह, अजय सिंह सहित अन्य तहसील कर्मी मौजूद रहे। तहसीलदार ने स्पष्ट किया कि अवैध मिट्टी कारोबारियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।








