देवप्रयाग/कीर्तिनगर/श्रीनगर गढ़वाल। देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के लिए 11 दिसंबर 2025 का दिन विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हुआ है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (चरण-4) के अंतर्गत कुल 8 नई सड़कों को स्वीकृति प्रदान की है। इनमें देवप्रयाग विकासखंड में 5 तथा कीर्तिनगर विकासखंड में 3 सड़कें शामिल हैं। लगभग 60.10 किलोमीटर लंबाई और 75.86 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बनने वाली ये सड़कें पहाड़ी क्षेत्र के ग्रामीण जीवन में बड़ा परिवर्तन लाने वाली हैं। यह स्वीकृति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री के सहयोग से प्राप्त हुई है। देवप्रयाग विकासखंड की 5 स्वीकृत सड़कें कुल लंबाई-41.10 किलोमीटर लागत 52.44 करोड़ रुपए,राज्यमार्ग-49 से भाल्डीगांव-डंडेली-सिलानीगांव मार्ग 5.15 किमी,लछमोली-हिसरियाखाल मार्ग से डडुआ-सिरोला मार्ग 4.00 किमी,हिंडोलाखाल से डांडा (भैंसकोट) डोभ मार्ग 11.55 किमी,चपोली से ग्वालना-नागर मार्ग 12.75 किमी,सिलेथी-पंवारगांव मार्ग 7.65 किमी। कीर्तिनगर विकासखंड की 3 नई सड़कें कुल लंबाई-19.00 किलोमीटर की लागत 23.42 करोड़ रुपए,सौड़ू से जाखी मार्ग-4.50 किमी,बड़ोन से दयूली-बिनानी मार्ग 8.00 किमी,मंजाकोट से बंदासा-गल्या मार्ग 6.50 किमी। इन सड़कों के निर्माण से देवप्रयाग और कीर्तिनगर क्षेत्र के 16 गांव सीधे मुख्य मार्गों से जुड़ जाएंगे। इससे विद्यार्थियों की आवाजाही सरल होगी,किसानों को बाजार तक पहुंचने में आसानी मिलेगी,बीमारियों व आपातकालीन स्थितियों में त्वरित वाहन सुविधा उपलब्ध होगी,तीर्थयात्रियों और पर्यटकों का आवागमन बढ़ेगा,क्षेत्र में रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को बल मिलेगा,पर्वतीय क्षेत्र की चुनौतियों को देखते हुए सभी मार्गों पर मजबूत गेबियन दीवारें और टिकाऊ निर्माण तकनीक अपनाई जाएगी। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ने इस स्वीकृति को देवप्रयाग के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए प्रधानमंत्री,ग्रामीण विकास मंत्रालय और उत्तराखंड सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन गांवों की सड़कें लंबे समय से मेरी प्राथमिकता में थीं। लगातार प्रयास और फॉलोअप का यह परिणाम है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द निविदा प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा तथा सभी सड़कों की गुणवत्ता और समय सीमा पर वे स्वयं निगरानी रखेंगे। पत्रकार वार्ता में कुलदीप रावत मंडल अध्यक्ष,राकेश मोहन नैथानी अध्यक्ष नगर पालिका कीर्तिनगर,भगवान सिंह प्रधान,देवेन्द्र बुटोला अध्यक्ष ठेकेदार संघ,प्रदीप चौचन युवा मोर्चा अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे। ग्रामीण जनता का कहना है कि ये सड़क परियोजनाएं केवल निर्माण कार्य नहीं,बल्कि समृद्धि,सुविधा,रोजगार और उज्जवल भविष्य की नई राह हैं। इन मार्गों के बन जाने से पहाड़ी जीवन में स्थायी सुधार आएगा और लोगों की दिनचर्या में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।








