श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस अस्पताल श्रीकोट में न्यूरो सर्जरी विभाग की शुक्रवार को ओपीडी में 55 से अधिक मरीज पहुंचे। जिसमें न्यूरो सर्जन प्रोफेसर डॉ.देवेंद्र कुमार ने मरीजों का चेकअप करने के साथ ही जरूरी दवाईयां लिखी गयी। ओपीडी में रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली,चमोली,टिहरी सहित पौड़ी जिले से न्यूरो संबंधित दिक्कत से जूझ रहे मरीज पहुंचे। लोगों ने ओपीडी शुरू करने और डाक्टर की तैनाती करने प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का आभार प्रकट किया। अस्पताल में पहुंची शिवदेई राणा ने कहा कि पहले ऋषिकेश और देहरादून के अस्पतालों में लंबी लाइन लगाकर घंटों इंतजार के बाद डाक्टर को दिखाना पड़ता था। अब बेस अस्पताल में न्यूरो सर्जरी के डाक्टर आने से देहरादून या अन्य जगह नहीं जाना पड़ा। कहा कि बेस अस्पताल में ही एम आर आई की सुविधा मिल रही है। जिससे मरीजों को लाभ मिल रहा है। न्यूरो सर्जन प्रोफेसर डॉ.देवेंद्र कुमार ने बताया कि दूसरे दिन की ओपीडी में 55 से अधिक मरीज पहुंचे। जिनको दवा के साथ जरूरी परामर्श दिया गया। जबकि कुछ मरीजों का जरूरी टेस्ट और एम आर आई करायी गयी। कहा कि हर सप्ताह मंगलवार और शुक्रवार को नियमित ओपीडी के माध्यम से हम मरीजों की जांच और परामर्श सुनिश्चित करेंगे।








