श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय एक बार फिर राष्ट्रीय खेल मंच पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराने जा रहा है। विश्वविद्यालय के बीपीएड विभाग के प्रतिभावान छात्र पंकज सिंह रेलकोटिया (तृतीय सेमेस्टर) का चयन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 के लिए हुआ है। पंकज आगामी 1 से 5 दिसंबर 2025 तक भरतपुर,राजस्थान में आयोजित होने वाले इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 57 किलोग्राम बॉक्सिंग भार वर्ग में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का 5 वां संस्करण स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) एवं एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। देशभर के नामी विश्वविद्यालयों के प्रतिभाशाली खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे। 57 किलोग्राम भार वर्ग में इस बार कुल 8 उत्कृष्ट बॉक्सर सीधे क्वार्टर फाइनल राउंड में भिड़ेंगे,जिससे मुकाबले बेहद कड़े,रोमांचक और उच्च स्तर के होने की उम्मीद है। प्रतियोगिता में चयनित होने पर विश्वविद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। कुलपति प्रोफेसर श्रीप्रकाश सिंह,अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.ओ.पी.गुसाईं तथा खेल निदेशक प्रो.जे.पी.मेहता ने पंकज सिंह को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें बॉक्सिंग किट प्रदान कर प्रोत्साहित किया। विश्वविद्यालय की ओर से सहायक निदेशक स्पोर्ट्स मोहित सिंह बिष्ट टीम मैनेजर के रूप में पंकज के साथ रहेंगे। पंकज सिंह ने अपनी मेहनत,अनुशासन और निखरती तकनीक से चयन समितियों को प्रभावित किया। विभाग के शिक्षकों,सहपाठी छात्रों और विश्वविद्यालय समुदाय ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पंकज का चयन न सिर्फ विभाग बल्कि पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। सभी ने पंकज के शानदार प्रदर्शन और पदक जीतकर लौटने की कामना की। पंकज सिंह का चयन दर्शाता है कि पर्वतीय क्षेत्रों के छात्र भी राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान मजबूती से बना रहे हैं। खेलो इंडिया-2025 में उनका प्रदर्शन निश्चित रूप से गढ़वाल विश्वविद्यालय की खेल क्षमताओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।








