देहरादून,बजरंग दल द्वारा घंटाघर प्राचीन शिव हनुमान मंदिर प्रांगण मे संचालित रात्रि साप्ताहिक मिलन केंद्र पर गुरुनानक देव की भक्ति के रंग में रंगे रहे सभी हनुमान भक्त
कार्यक्रम का शुरुआत सरदार गुरप्रीत सिंह ( चन्नी) व महाद्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया
बजरंग दल प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने गुरुओं को स्मरण व नमन करते हुए करते हुए 5 नवंबर यानि गुरु नानकदेव जी के प्रकाशोत्सव पर संदेश से प्रारंभ किया जिसमें उपस्थित संगत को सिख धर्म के महान गुरुओं के बलिदान को स्मरण कराया गया उन्हें बताया गया किस प्रकार से सभी गुरुओं ने अपने-अपने समय काल में सनातन हिंदू धर्म की रक्षा के लिए महान बलिदान दिए गए और कल सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 556 वीं वर्षगांठ हम सभी सनातनी भव्यता के साथ मनाएंगे। हमे गुरु नानक देव जी के चार प्रमुख सिद्धांतों की शिक्षा को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए जिसमे
एक ओंकार- ईश्वर एक है।,नाम जपना- ईश्वर का जप करें।
किरत करना- ईमानदारी से जीवन-यापन करें।,वंड छकना- जरूरतमंदों के मध्य बांटने की भावना मन में हो। ऐसी पवित्र वाणी को सभी सनातनी आत्मसात करें यह गुरुपर्व सिर्फ सिखों के लिए नहीं अपितु समस्त हिंदू समाज के लिए भव्यता के साथ गर्व के साथ मनाने का है । जिसमें आगामी 23 नवंबर को पटेल नगर गुरुद्वारे से प्रातः निकलने वाली प्रभात फेरी का स्वागत महानगर बजरंग दल भव्यता के साथ करेगा जो हर वर्ष के वार्षिक कार्यक्रमों से सम्मलित है जिससे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का स्पष्ट उद्देश्य झलकता है सनातन का कोई भी घटक सिख,बौद्ध ,जैन इन सभी का मूल एक सनातन ही है। जिनकी जीवन जीने की पद्धति आस्था एक दूसरे में सम्मिलित है और यही भाव सामाजिक समरसता है। जिसे मजबूत करने के लिए संगठन नियमित समाज मे सक्रिय है।
सबद सिमरन , हनुमान चालीसा, हनुमान अष्टक बजरंग बाण का सामूहिक पाठ से अलौकिक ऊर्जा जो हिंदू समाज को जोड़ने की है प्रबल हुई
मौके पर उपस्थित लोगों में प्रांत टोली सामाजिक समरसता नवीन गुप्ता मंत्री विशाल चौधरी व्यवस्था प्रमुख अमन राजवंशी ,राजेश सोमवंशी, आशीष बलूनी, सचिन गुजराती,अमर महेश कोतवाल, आदित्य वाधवा कपिल गोगिया, बृजेश चौहान, अनिल चौहान, शशांक घिड़िल्याल, सौरभ गौतम, राशिराम वर्मा, अशोक वर्मा, मदन, प्रेम सेठी, रंजना साहनी, अनीता चौहान, पिंकी भल्ला, व अन्य सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।








