पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विकास खण्ड पौड़ी की स्वास्थ्य इकाई आयुष्मान आरोग्य मंदिर डोभ श्रीकोट ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणन प्राप्त किया है। यह प्रमाणन भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता,पारदर्शिता और सतत सुधार के मानकों पर खरा उतरने वाली संस्थाओं को प्रदान किया जाता है। यह उपलब्धि 19 सितंबर 2025 को भारत सरकार की विशेषज्ञ टीम द्वारा किए गए वर्चुअल असेसमेंट के उपरांत हासिल हुई। टीम ने स्वास्थ्य केंद्र के विभिन्न आयामों-सेवा की गुणवत्ता,बुनियादी ढांचा,रोगी देखभाल,रिकॉर्ड प्रबंधन,स्वच्छता,औषधि उपलब्धता,जल व बिजली आपूर्ति,आदि का विस्तृत मूल्यांकन किया। आयुष्मान आरोग्य मंदिर डोभ श्रीकोट ने गर्भावस्था एवं प्रसव देखभाल,नवजात शिशु स्वास्थ्य,किशोर स्वास्थ्य,परिवार नियोजन,गैर-संचारी रोगों के प्रबंधन,टीबी एवं कुष्ठ रोग नियंत्रण,तथा सामान्य बीमारियों के उपचार जैसी सेवाओं में उच्च गुणवत्ता बनाए रखते हुए यह प्रमाणन अर्जित किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.शिव मोहन शुक्ला ने इस उपलब्धि पर समस्त स्वास्थ्यकर्मियों और विभागीय टीम को बधाई देते हुए कहा जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने की दिशा में यह उपलब्धि एक मील का पत्थर है। डोभ श्रीकोट केंद्र ने यह दिखाया है कि सीमित संसाधनों में भी यदि समर्पण और टीम भावना हो,तो राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता हासिल की जा सकती है। उन्होंने आगे कहा कि यह जनपद पौड़ी के लिए गौरव का विषय है कि वर्ष 2025 में डोभ श्रीकोट पहला स्वास्थ्य केंद्र बना है,जिसे राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणन प्राप्त हुआ है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने विभागीय जनपद स्तरीय टीम तथा ब्लॉक स्तरीय कर्मचारियों के समर्पण,अनुशासन और टीमवर्क की सराहना करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों से ही जनपद को यह सम्मान प्राप्त हुआ है। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक भारत सरकार का एक प्रतिष्ठित मूल्यांकन तंत्र है,जिसके तहत स्वास्थ्य इकाइयों को रोगी सुरक्षा,सेवा गुणवत्ता,बुनियादी ढांचा,प्रबंधन प्रणाली और रोगी संतुष्टि जैसे अनेक बिंदुओं पर परखा जाता है। प्रमाणन प्राप्त इकाई यह दर्शाती है कि वह स्वास्थ्य सेवाओं में राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता और पारदर्शिता को अपनाए हुए है। डॉ.शुक्ला ने कहा कि विभाग का लक्ष्य है कि आने वाले समय में जनपद के अन्य आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को भी इसी तरह का प्रमाणन प्राप्त हो। इसके लिए गुणवत्ता मूल्यांकन,प्रशिक्षण और निगरानी की प्रक्रिया को और सशक्त किया जा रहा है। यह प्रमाणन न केवल डोभ श्रीकोट केंद्र की सफलता है,बल्कि पूरे पौड़ी जनपद के स्वास्थ्य तंत्र की प्रतिबद्धता,परिश्रम और सेवा भावना का प्रतीक भी है। सुझाव-राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाणन प्राप्त करने के उपलक्ष्य में डोभ श्रीकोट स्वास्थ्य इकाई में मौजूद चिकित्सा टीम के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.शिव मोहन शुक्ला।








