कालाढूंगी -(मुस्तज़र फारुकी) नगर पालिका कालाढूंगी क्षेत्र मे सड़क निर्माण में अनियमितता होना आजकल आम बात सी हो गइ है। इसके बावजुद नगर पालिका कालाढूंगी क्षेत्र के कुछ वार्डो मे चल रहे सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार कुछ ज्यादा ही अनियमित्ताए बरतते हुए नजर आ रहे है। इन ठेकेदारो पर एक लंबे अरसे अनियमितता के बड़े बड़े आरोप लग रहे है।
स्थानिय लोग इसकी श्किायत भी अधिकारीयों से कर रहे हैं इसके बावजुद इनकी पैठ ऐसी है की इनका कुछ भी नही बिगड़ता बल्कि एक के बजाये इनहे कई और ठेके मिल जाते है। यही हाल है नगर पालिका कालाढूंगी में चल रहे सड़क निर्माण कार्य का है। यहां एक और वार्ड चार मे बन रहे सही शौचालय को तोड़कर फिर से उसका निर्माण किया जा रहा है इसको सरकारी पैसे को बेफाजुल खर्च किया जा रहा है।
सड़क का कार्यक्रम हो रहा है और दुसरी सीसी सड़कों पर टाइल्स बिछा देने व कई टाइल्स सड़कों को उखाड़कर फिर से वही टाइल्स बिछा देने तथा जिन सड़कों को तोड़कर जो हाल ही में सीसी सड़क बनाई गई हैं निर्माण कार्य में ठेकेदारो द्वारा बड़े ही पैमानो पर अनियमित्ता बढ़ती जा रही है। गिटटी और बालु की तुलना में सिमेंट का प्रयोग नही के बराबर कीया जाता है। जिससे नई बनी सड़के कुछ महिनो में ही टुट जाती है। वर्तमान ठेकेदार ने पहले भी नगर पालिका में कई सड़के बनाई है लेकिन कुछ महिनो में ही यह सड़के जर्जर हो गइ।
लेकिन इन ठेकेदार की चांदी है। स्थानिय लोग इस गलत सड़क निर्माण कार्य का लगातार विरोध कर रहे है। इसके बावजुद इनकी कोइ सुनवाई नही होती। ठेकेदार के कर्मचारी से पुछने पर वह सही जवाब नही दे पाते। जबकी मजदुर और मिस्त्री का कहना है की उनहे मालिक द्वारा जो आदेश दिया जाता है वे उसी का अनुशंसा करते है। इस अनियमित निर्माण कार्य को लेकर वार्ड के लेागो में भारी आक्रोश देखा जा रहा है वे लगातार अच्छी सड़क की मांग कर रहे वही नगर पंचायत कालाढूंगी क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा निर्माण कार्यों में लीपापोती से नगर के ठेकेदार बाज नहीं आ रहे हैं।
अधिकारियों की हिदायत के बावजूद काम चलाऊ नीति के तहत काम आम है। कुछ ठेकेदार तो टेंडर की शर्तों तक को दरकिनार कर अपनी जेब भरने का कोई मौका नहीं गंवाना चाहते। फिर इसके लिए चाहे गुणवत्ता से ही समझौता क्यों नहीं करना पड़े।