‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति’ पर जेसीज में पेरेन्ट्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

जेसीज पब्लिक रुद्रपुर में पेरेन्ट्स ओरिएंटेशन (अभिभावक अभिविन्यास) कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नर्सरी से द्वितीय कक्षा तक के अभिभावकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एन०ई०पी०-2020) के अन्तर्गत होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में अभिभावकों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया, जिसमें अभिभावकों को होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड के उद्देश्य एवं विशेषताओं के बारे में अवगत कराया गया। विद्यार्थियों के विकास को 360 डिग्री विकास को अमलीजामा पहनाने हेतु अभिभावकों तथा विद्यार्थियों की भूमिका एवं योगदान पर प्रकाश डाला गया। तथा इसे लागू करने पर विचार किया गया। इसके कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में हेड मिस्ट्रेस श्रीमती शैलजा एवं कोऑडिनेटर श्रीमती सिमरनजीत कौर उपस्थित रहे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रवेश मेहरा ने कहा कि होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एन0ई0पी0-2020) एक नया प्रयास है, जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक है तथा विद्यार्थियों के विकास को 360 डिग्री विकास प्रदान करता है।विद्यालय के डायरेक्टर श्री सुधांशु पन्त ने बताया कि हमारा उद्देश्य न केवल विद्यार्थियों का अकादमिक प्रदर्शन पर ध्यान केन्द्रित करना है बल्कि उनको समग्र विकास के लिए प्रोत्साहित करना है।विद्यालय प्रबन्धन समिति के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने अपने उद्बोधन में कहा कि जेसीज निरन्तर विद्यार्थियों के हितों के लिए अग्रणी रहा है। उन्होंने अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि विद्यालय भविष्य में भी विद्यार्थियों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहेगा। विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास ही हमारी प्राथमिकता है। विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा को पहचानकर निखारने की आवश्यकता होती है, जिसके लिए विद्यालय में इस प्रकार के शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना नितांत आवश्यक है।इस कार्यक्रम में अभिभावकों ने भी अपने विचार साझा किये तथा विद्यालय द्वारा की गयी पहल की सराहना की। यह पहल प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में एक अभिनव प्रयास है, जहाँ विद्यार्थियों का समग्र विकास पहली प्राथमिकता होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *




DEWATOGEL


Welcome Back!

Login to your account below

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

error: Content is protected !!