किच्छा में विधायक तिलक राज बेहड़ के कार्यालय पर सुभाष चंद्र बोस जयंती व बसंत पंचमी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई
किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के कार्यालय पर आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती एवं बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा, सम्मान और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया तथा वहीं बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती माता की प्रतिमा पर भी विधिवत पूजा-अर्चना कर माल्यार्पण किया गया। बसंत पंचमी के अवसर पर विद्या, ज्ञान और संस्कृति के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय विधायक श्री तिलक राज बेहड़ जी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन देशभक्ति, साहस और बलिदान का प्रतीक है। उन्होंने आज़ादी के आंदोलन में जो योगदान दिया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। बसंत पंचमी हमें ज्ञान, सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश देती है। समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमें शिक्षा, एकता और राष्ट्रप्रेम को आत्मसात करना होगा।
सभी उपस्थित लोगों ने नेताजी के विचारों पर चलने और समाज व राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, कांग्रेस नगर अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, राजेश प्रताप सिंह, ओमप्रकाश दुआ, संतोष अधिकारी, रामबाबू, रंजीत, हरभजन सिंह, संतोष ठाकुर, छोटेलाल कोली, एन.यू. खान, भूपेंद्र सिंह,अशोक मित्रा,सुनीता कश्यप, महेंद्र सिंह, आरिफ कुरैशी, दानिश मलिक, डिंपल धाजू, दलजीत कक्कर, गौरव चावला, राकेश खुराना, धर्मेंद्र सिंधी सहित अनेक कांग्रेसजन, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।








