देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में भ्रष्टाचार, अतिक्रमण और अवैध कब्जे के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में धामी सरकार के तीन साल के कार्यकाल की समीक्षा करते हुए उन्होंने सरकार की उपलब्धियां और भविष्य की प्राथमिकताएं साझा कीं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चुनौतियों के बावजूद सरकार पीछे हटने की बजाय जनता के बीच खड़ी रही और समस्याओं का सामना किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प के तहत उत्तराखंड पूरी ताकत से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी), भूमि कानून और नकल विरोधी कानून जैसे महत्वपूर्ण फैसले लेकर सरकार ने साबित कर दिया है कि वह ज्वलंत मुद्दों को ठंडे बस्ते में डालने में विश्वास नहीं रखती। उन्होंने महिलाओं के लिए 30 फीसदी आरक्षण, लखपति दीदी योजना और आंदोलनकारियों के लिए 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण जैसी पहलों का जिक्र करते हुए राज्य की समावेशी विकास नीति को रेखांकित किया।
राज्य की आर्थिक प्रगति की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रति व्यक्ति आय में उत्तराखंड देश में 13वें स्थान पर पहुंच गया है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 बैठकों से राज्य को व्यापक आर्थिक लाभ मिला है। सतत विकास लक्ष्य सूचकांक में राज्य को देश में प्रथम स्थान मिलना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि कुंभ 2027 और नंदा राजजात यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन और चारधाम यात्रा के अभूतपूर्व विकास में प्रधानमंत्री मोदी का विशेष योगदान है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार राज्य की क्षमताओं का आकलन कर नीतियों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित कर रही है। इस अवसर पर विधायक खजान दास, महंत दिलीप रावत, राजकुमार पोरी और सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी भी मौजूद थे।