सितारगंज। उत्तराखंड में 18 दिसंबर को मनाए जाने वाले उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग दिवस के अवसर पर सितारगंज कोतवाली परिसर में अल्पसंख्यक समाज के सम्मानित नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसपी सिटी उत्तम नेगी और कोतवाल सुंदरम शर्मा ने क्षेत्र के अल्पसंख्यक समाज की समस्याएं सुनीं तथा कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया। शेष शिकायतों के शीघ्र समाधान का भरोसा भी दिया गया।
इस अवसर पर एसपी सिटी उत्तम नेगी ने बताया कि उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग दिवस के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जनपद के सभी थानों में अल्पसंख्यक आयोग दिवस मनाया जा रहा है, ताकि अल्पसंख्यक समुदाय को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा सके।
उन्होंने कहा कि संविधान के तहत सभी नागरिकों को समान अधिकार प्राप्त हैं और पुलिस प्रशासन अल्पसंख्यक समाज की सुरक्षा एवं समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर कोतवाली परिसर में क्षेत्र के दर्जनों लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सकारात्मक पहल बताया।







