केंडिल मार्च निकाला बोले पाक का नक्शा दुनिया के नक्शे से मिटा देंगे
पीएम मोदी से मांग अब सर्जिकल स्ट्राइक नहीं बल्कि स्ट्राइक करनी चाहिए
रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) रुद्रपुर में मुस्लिम समाज के युवाओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को निर्मम तरीके से मारने के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया, और पाक विरोध नारेबाजी करते हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जिसके बाद केंडिल मार्च निकाला।
उस समय शहर के भगत सिंह चौक पर कौमी एकता की झलक दिखाने को मिली पहलगाम में पर्यटकों को आतंकियों द्वारा मारे जाने के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार करने मुस्लिम समाज के युवा और भारत विकास परिषद रुद्रपुर शाखा के पदाधिकारी और सदस्य एक मंच पर नजर आए, मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने भगतसिंह चौंक पर जमकर पाक विरोध नारेबाजी की।
और पाकिस्तान को सबक सिखाने के केंद्र सरकार से पुर वकालत करते हुए गगन भेदी नारेबाजी की इन युवाओं के हाथों में पाकिस्तान के खिलाफ लिखे अलग अलग शलको की तख्तियां भी जिन पर पाक विरोध शब्द लिखे हुए थे, युवा नेता फेज राज खान और वरिष्ठ मुस्लिम नेता डॉ शाह खान राजशाही,
पार्षद प्रतिनिधि बाबू खान ने इस केंडिल मार्च की अगुवाई की यह केंडिल मार्च शहर के मुख्य बाजार से होते हुए बाटा चौक स्थित महाराजा रणजीत सिंह पार्क में पहुंचा जहां एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया और मोमबत्तियां जलाकर मृतक की आत्मा की शांति प्रार्थना की इस दौरान दो मिनट का मौन भी रखा गया।
और मृतक की शांति की प्रार्थना की गई और हमले में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की, इस दौरान मीडिया से बातचीत करते डॉ शाह खान राजशाही ने कहा कि निर्दोष और मजलूमों का खून बहाने वाले किसी भी धर्म और मजहब से ताल्लुक नहीं रखते हैं।
उन्होंने कहा जिस तरह कश्मीर के पहलगाम में आए मेहमानों का निर्मम तरीके से कश्मीर की खुशनुमा वादियों को लहूलुहान किया गया उसकी जितनी भी मजम्मत की गई वो कम है उन्होंने कहा कि दहशतगर्दों ने अपने मेहमानों की जान की कि हिफाजत करने वाले एक खचर का कारोबार करने वाले को गोलियों से भून डाला जो अपने पीछे अपने परिवार को रोता बिलखता छोड़ दिया।
एक नयी नवेली दुल्हन ने अपने मांग का सिन्दूर खो दिया, उन्होंने कहा यह दहशतगर्द मानव के रूप वो भेड़िए है जो निर्दोष का खून बहा कर खुद साबित करना चाहते हैं लेकिन इनकी कायराना हरकत इन्सानियत के माथे पर बदनुमा दाग है बल्कि यह इन्सान है ही नहीं बल्कि यह तो गद्दार है।
जिन्हें इन्सानियत ही बल्कि खुदा ईश्वर भी माफ नहीं करेगा, उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अब घर में घुसकर इन्हें सबक सिखाने की जरूरत है।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मैं अपने भारत के नागरिकों से अपील करना चाहूंगा कि आतंकियों ने पहलगाम में जिस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया हमे उनके षड्यंत्र को अच्छी तरह समझना होगा और आपसी सौहार्द्र और भाईचारा कौमी एकता को बनाए रखना होगा।
नहीं तो यह दहशतगर्द अपने मनसूबे में कामयाब हो जाएंगे, पार्षद प्रतिनिधि बाबू खान ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने जो नरसंहार किया उससे हमारे देश का हर समुदाय दुखी हैं और सभी समुदाय एक स्वर में पाक की इस नापाक हरकत को लेकर अचिंतित है और आतंकी हमले में मारे जाने वालों लोगों के प्रति शौक संवेदना व्यक्त कर है उन्होंने कहा कि भारत के हर नागरिक का गुस्से का को देखते हुए केंद्र सरकार को पाक के नापाक इरादों का मुंह तोड जवाब देना होगा।
युवा नेता फेज राज खान ने कहा कि हमारे देश की कौमी एकता और अखंडता को खंडित करने के पाकिस्तान आए दिन कोई न कोई साज़िश रचता है और अपने मुल्क में पनाहगार आतंकियों को कश्मीर में भेजकर भारत के निर्दोष लोगों का खून बहाने की साज़िश करता है लेकिन भारत में एक अरसे से हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई विभिन्न धर्मों के अनुयायियों द्वारा भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने का काम किया, उन्होंने कहा पाकिस्तान के पास इतनी गोलियां नहीं होगी जितने सीने भारत के पास है।
इस दौरान फेज राज खान,कलीम अहमद,शानू, नदीम, अफताब, शादाब, अरबाज, गुफरान खान,अकरम, अजहर, इमरान सेफी,फेजल,वसीम रज़ा, साहिब ख़ान, अदनान,अतीक,शाहब रज़ा, खालिद,यूनूस, सद्दाम हुसैन,मौ यामीन,ओम प्रकाश कोली,
इमरान खान, कामरान खान,पिन्टू, हाजी मकसूद पाशा,रिहान,अतीक,फैसल,नावेद खान, नदीम, सादिक,शौकी, शाहिद अज्जी, साहिल,नसीम, सन्नी अली, सिराज,मौ रशीद, तारिक, सलीम,नाजिश मसूरी, सुल्तान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।