रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है,इस हमले से देश के लोगों के दिलों में भारी ग़ुस्सा दिखाई दे रहा, रुद्रपुर की ओमेक्स सोसायटी कालोनी में एडवोकेट गिरीश चंद्र चतुर्वेदी की अगुवाई में दर्जनों लोग पहलगाम में आतंकी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।
सोसायटी के अध्यक्ष राजकुमार मुंजाल, मंजु खुराना राजकुमार, डीके खुराना,एस के शर्मा जोगेन्दर सिंह, राजेश डाबर नथु लाल गंगवार के नेतृत्व में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों से सरकार से सख्ती से निपटने की कार्रवाई शुरू करनी चाहिए।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सहित रक्षा मंत्री को पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए, इस दौरान लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।