श्रीनगर गढ़वाल। पौड़ी जिले के अंतर्गत आयोजित ऐतिहासिक बूंखाल मेला आज शनिवार को भव्यता और दिव्यता के साथ संपन्न हुआ। हजारों श्रद्धालुओं ने मां कालिका के दर्शन किए और प्रीतम भरतवाण के जागरो पर देर तक थिरकते रहे। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के आग्रह पर इस पावन स्थल के विकास हेतु जो सहयोग हमारे साथ-साथ क्षेत्र के लोगों ने दिया गया,वह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल रहेगा। उन्होंने कहा कि मां काली का भव्य मंदिर क्षेत्र की आस्था का केंद्र बनकर उभर रहा है। कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने इस अवसर पर कहा कि मंदिर निर्माण कार्य 80% पूरा हो चुका है और अगले वर्ष मेला इससे भी अधिक ऐतिहासिक रूप में आयोजित किया जाएगा,क्योंकि तब तक मंदिर का लोकार्पण भी कर दिया जाएगा। उन्होंने मंदिर के लिए भूमि देने वाले ग्रामीणों,समिति सदस्यों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। डॉ.रावत ने बताया कि आचार्य बालकृष्ण ने पिछले वर्ष मंदिर निर्माण हेतु 51 लाख रुपये का सहयोग प्रदान किया था,जिसके लिए वे उनके विशेष आभारी हैं। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्या को दूर करने के लिए अगले वर्ष तक बूंखाल में मोबाइल टावर स्थापित कर दिया जाएगा। मेले में प्रीतम भरतवाण ने देवी-देवताओं के जागरो से वातावरण को भक्तिमय कर दिया। उन्होंने बूंखाल काली माता पर आधारित नया गीत भगवती तू दैनि होली भी रिलीज किया। उन्होंने बताया कि यह गीत मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के आग्रह पर तैयार किया गया है। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत,जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला,ब्लॉक प्रमुख लता रावत सहित खिर्सू ब्लाक प्रमुख अनिल भण्डारी,गणेश भट्ट और कई जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में राजेश्वरी देवी,भारत सिंह रावत,डॉ.शिवचरण नौटियाल,मातवर सिंह रावत,कमल चौहान,विकास हंस,कमल रावत,मनीष बिष्ट,नरेंद्र रावत,मीना गैरोला,विमल नेगी,विजय रौथाण,विनय घिल्डियाल,बासुदेव कंडारी,आनंद नेगी आदि गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन विकास अंश और सतेंद्र रावत ने किया।








