श्रीनगर गढ़वाल। मानवता और सामाजिक एकता का संदेश देने वाला एक ऐतिहासिक आयोजन 6 नवम्बर 2025 बृहस्पतिवार को श्रीनगर गढ़वाल में होने जा रहा है। जामा मस्जिद परिसर श्रीनगर में प्रात-10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य है रक्तदान करें,जीवन बचाएं-क्योंकि हर दान की गई बूंद किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचा सकती है। यह प्रेरणादायी आयोजन जामा मस्जिद कमेटी श्रीनगर के सहयोग से किया जा रहा है,जिसमें बेस अस्पताल श्रीकोट की ब्लड बैंक टीम सक्रिय सहयोग प्रदान करेगी। इस पुनीत कार्य के माध्यम से श्रीनगर नगर में मानवीय संवेदना,आपसी सद्भाव और सामाजिक जिम्मेदारी का एक सुंदर संदेश प्रसारित किया जाएगा। मानवता की मिसाल बनेगा श्रीनगर-कार्यक्रम आयोजकों का कहना है कि यह रक्तदान शिविर केवल एक स्वास्थ्य पहल नहीं,बल्कि मानवता की सेवा का उत्सव है। इस अवसर पर नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों,व्यापारिक प्रतिनिधियों,शिक्षकों,युवाओं और छात्र-छात्राओं से रक्तदान के लिए विशेष अपील की गई है। रक्तदान एक ऐसा दान है जो जीवन देता है,किसी की मुस्कान लौटाता है और इंसानियत को नई परिभाषा देता है। आयोजकों ने कहा बेस अस्पताल की विशेषज्ञ टीम करेगी रक्त संग्रहण-शिविर में बेस अस्पताल श्रीकोट की ब्लड डिपार्टमेंट टीम द्वारा सभी रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण,रक्त संग्रहण किया जाएगा। विशेषज्ञ चिकित्सक पूरी निगरानी में यह प्रक्रिया संचालित करेंगे ताकि रक्तदाताओं को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में दान करने का अनुभव प्राप्त हो। जामा मस्जिद कमेटी की प्रेरक पहल-जामा मस्जिद कमेटी श्रीनगर के पदाधिकारियों ने बताया कि मस्जिद परिसर में यह शिविर आयोजित कर साम्प्रदायिक सौहार्द,सामाजिक एकता और मानवीय सेवा का संदेश दिया जा रहा है। समिति ने नगरवासियों से अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर इस रक्त महादान में सहभागी बनने की अपील की है। रक्तदान सच्ची इंसानियत की पहचान-आयोजकों का कहना है कि हर व्यक्ति समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभा सकता है और रक्तदान इसका सर्वोत्तम उदाहरण है। रक्तदान न केवल किसी जरूरतमंद की जान बचाता है बल्कि दाता के भीतर सेवा,करुणा और आत्मसंतोष की भावना भी उत्पन्न करता है। जीवन का सबसे बड़ा उपहार रक्तदान 6 नवम्बर को आयोजित इस शिविर में नगर के युवाओं,महिलाओं,शिक्षकों और समाजसेवियों की भागीदारी अपेक्षित है। प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी इस महादान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। हर बूंद मायने रखती है-आपका एक कदम किसी परिवार की दुनिया रोशन कर सकता है।








