पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार ने पुलिस लाइन पौड़ी में दिसम्बर माह (वर्ष-2025) की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर जिले की संपूर्ण पुलिस व्यवस्था की गहन समीक्षा की। गोष्ठी में अपराध नियंत्रण,सार्वजनिक सुरक्षा,पुलिसिंग की गुणवत्ता और जनविश्वास को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए। गोष्ठी के दौरान बीते माह जनपद में घटित अपराधों की विस्तार से समीक्षा की गई। इसमें अपराध प्रवृत्ति,गिरफ्तारी की प्रगति,यातायात व्यवस्था,साइबर अपराध,महिला सुरक्षा,नशा उन्मूलन अभियान,बीट पुलिसिंग,लंबित जमानत एवं गैर-जमानती वारंटों की तामिली सहित प्रत्येक महत्वपूर्ण बिंदु पर गंभीर चर्चा हुई। कानून-व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता समीक्षा के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने दो टूक कहा कि कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना,अपराधियों पर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करना तथा आमजन में सुरक्षा की भावना बनाए रखना पौड़ी पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठा,सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। चेकिंग,गश्त और सत्यापन अभियान होंगे और सशक्त
एसएसपी पौड़ी ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चेकिंग,सघन गश्त एवं सत्यापन अभियानों को और अधिक मजबूत किया जाए। संवेदनशील क्षेत्रों में दिन-रात्रि गश्त,संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन जांच तथा नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सत्यापन में लापरवाही पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई और अभियानों की नियमित मॉनिटरिंग के आदेश भी दिए गए। मुख्यालय स्तर से संचालित अभियानों पर संतोष मुख्यालय स्तर से संचालित विशेष अभियानों की समीक्षा करते हुए एसएसपी पौड़ी ने ऑपरेशन स्माइल,ईनामी एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सहित विभिन्न अभियानों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने निर्देश दिए कि इन अभियानों को और अधिक समन्वित,प्रभावी एवं परिणामोन्मुखी ढंग से संचालित किया जाए तथा प्रत्येक प्रकरण की नियमित समीक्षा और सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए। सीसीटीबी को लेकर 7 दिवसीय विशेष अभियान,सुरक्षा व्यवस्था को तकनीकी रूप से मजबूत करने के उद्देश्य से सभी थाना प्रभारियों को आगामी 7 दिवस का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। इसके अंतर्गत बैंक,ज्वैलरी शॉप,प्रमुख दुकानों,व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाएगा। साथ ही जिन प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं,उन्हें जागरूक कर कैमरे लगाने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए गए। लंबित विवेचनाओं और न्यायिक तामील पर सख्ती गंभीर प्रकृति के अपराधों की लंबित विवेचनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उनके समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही लंबित वारंट एवं समन की तामिली में तेजी लाने,वांछित व संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखने तथा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई समय पर सुनिश्चित करने को कहा गया। एसएसपी पौड़ी ने स्पष्ट किया कि जन-जागरूकता कार्यक्रम केवल औपचारिकता न बनें,बल्कि परिणामोन्मुखी और प्रभावी हों। आमजन से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें साइबर अपराध,महिला एवं बाल सुरक्षा,नशा उन्मूलन,यातायात नियमों एवं आपातकालीन सेवाओं से संबंधित जानकारी सरल और व्यावहारिक भाषा में देने के निर्देश दिए गए। उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 पुलिस कार्मिक सम्मानित दिसम्बर माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 पुलिस कार्मिकों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों से अपेक्षा जताई कि वे ईमानदारी,निष्ठा और सक्रियता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर जनपद में शांति,सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाएं। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चंद्र मोहन सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला,क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार,क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल,क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी तुषार बोरा,सीएफओ राजेंद्र खाती,अभियोजन अधिकारी राजीव डोभाल सहित समस्त थाना एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।








