रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष लोगों का नरसंहार करने वाले आतंकियों को भारत सरकार के निर्देश पर आपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया।
इस सर्जिकल स्ट्राइक में पाकिस्तान में पनाह लेने वाले आतंकियों के ठिकानों पर की सर्जिकल स्ट्राइक में नौ दहशतगर्दों को जमींदोज कर कर दिया और आतंकियों के बहुत से ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया, भारतीय सेना ने पूरा जज्बे से पाक उसकी भाषा में सबक सिखाया।
जिसके बाद पाकिस्तान डर से कराह उठा और पाक में चौतरफा खौफ पैदा हो गया है, वहीं दूसरी तरफ रुद्रपुर में आपरेशन सिंदूर की सफलता के मुस्लिम समाज के दर्जनों युवाओं ने शहर के भगत सिंह चौक पर एकत्रित होकर आपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया और आतिशबाजी करते हुए मिष्ठान का वितरण किया।
इस दौरान पाक विरोध नारेबाजी करते हुए भारतीय सेना जिंदाबाद आदि नारे भी लगाए, इस कार्यक्रम में शामिल जनप्रतिनिधियों ने कहा कि पाकिस्तान को हमारी भारतीय सेना ने उसकी भाषा में सबक सिखाया है।
और आतंकियों के पनाहगार पाकिस्तान ने भारतीय सेना के हौसले भी भांप लिए है उन्होंने कहा कि अभी तो सिर्फ नौ दहशतगर्दों को ठिकाने से लगाया गया और अब वक्त आ गया है कि पाक की जड़ों से आतंकवाद को उखाड़ कर फेंक दिया जाएगा।
वक्ताओं ने कहा कि हमे अपनी सेनाओं पर गर्व है कि उन्होंने दो दिनों में पाक की बखिया उधेड़ दी और अब पाक के आतंकी भारत से भींख मांग रहे हैं उन्होंने कहा कि यह तो आगाज है अभी तो पूरी फिल्म बाकी है।
वक्ताओं ने कहा कि भारत की तरफ उठाने वाली हर बुरी आंख को हमारी सेना नोच डालेगी उन्होंने कहा कि जिस तरह पहलगाम में पर्यटकों को इन दहशतगर्दों ने निर्मित से गोलियों से भून कर उनकी जान लें ली थी।
अब इनकी बारी है और हमारी सेना एक एक ज़ख़्म का बदला पूरे हौसले लेगी, इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जहांगीर कुरैशी, बाबू अहमद मसूरी, पार्षद परवेज कुरैशी,
पार्षद प्रतिनिधि बाबू खान, इरशाद अहमद, फ़ैज़ राज खान, गुलफाम खान, सोफिया नाज, फरमान सिद्दीकी, डॉ यामीन, छात्र नेता नाज़िश मसूरी,वसीब अजहरी, कामरान खान, दानिश खान, कांग्रेस नेता रणजीत सिंह राणा, प्रताप सिंह, सद्दाम अंसारी, फैजान खान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।