रुद्रपुर। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच बुधवार प्रातः नगर निगम रुद्रपुर के महापौर ने अपनी नियमित मॉर्निंग वॉक के दौरान शहर का भ्रमण कर विभिन्न स्थानों पर नगर निगम द्वारा लगाए गए अलावों की व्यवस्था का निरीक्षण किया। महापौर ने ठंड से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए, ताकि जरूरतमंदों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने आम नागरिकों से मुलाकात कर उन्हें ठंड के मौसम में सतर्क रहने, गर्म कपड़े पहनने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य केवल मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना ही नहीं, बल्कि शहरवासियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देना भी है।
मॉर्निंग वॉक के पश्चात मुख्य बाजार स्थित बाटा चौक पर लगाए गए अलाव स्थल पर महापौर ने आम नागरिकों के साथ सकारात्मक और खुला संवाद किया। इस दौरान नगर निगम से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा हुई। नागरिकों ने शहर के स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने, स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण, साफ-सुथरे फुटपाथों की व्यवस्था तथा पार्कों के संरक्षण और सौंदर्यीकरण से जुड़े सुझाव रखे।
महापौर ने नागरिकों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि नगर निगम जनहित से जुड़े सभी मुद्दों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि शहर के समग्र विकास के लिए जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के बीच संवाद अत्यंत आवश्यक है, और इसी सहयोग से रुद्रपुर को एक स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर शहर बनाया जा सकता है।








