रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर द हरामनी क्लब द्वारा तीन सौ से अधिक महिलाओं की वार्किंग मैराथन का आयोजन किया गया,यह जागरूकता रैली शहर के मैगावाट काम्प्लेक्स से नैनीताल हाइवे से शुरू हुई और देश भूमि गार्डन तक आयोजित की गई।
इस जागरुकता रैली में हारमनी क्लब के आलावा आम जनमानस और सामाजिक संगठनों के जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया इस रैली में के एम सी अस्पताल के चिकित्सकों ने भी शिरकत की रैली को डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने रवाना किया बताते चलें कि द हरामनी क्लब रुद्रपुर की दस कर्मठ महिलाओं के समूह द्वारा साल 2024 में इस क्लब की स्थापना की थी और पंजीकृत चैरिटेबल ट्रस्ट है जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए विख्यात है।
और समुदायों के कल्याण के मिशन के आलावा क्लब के कर्मठ सदस्यों द्वारा शिक्षा, बाल विकास कल्याण महिला को सशक्त बनाने, स्वास्थ्य जागरूकता के लिए काम करने में अहम भूमिका निभा रहा है क्लब ने समाजिक क्षेत्र में करीब 15 सालों से निरंतर काम कर रहा है।
इस रैली का मकसद महिलाओं को जागरूक करने और उन्हें मजबूती प्रदान करना है,के एम सी अस्पताल के विशेष सहयोग से इस रैली का आयोजन किया गया, इस दौरान क्लब के मरीना,धरा, मोनिका, अंजू जसमीत अनिता सुनीता तनवी मधु सहित तमाम महिलाएं मौजूद थी।