उत्तराखंड – (एम सलीम खान संवाददाता) मुस्लिम समाज के सबसे पवित्र महीने रमजान का आगाज 2 मार्च शुरू हो जाएगा,1 मार्च को मस्जिदों में नमाजे तरावी अदा करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा, मुस्लिम धर्म गुरुओं के मुताबिक अंदेशा जताया जा रहा था कि 01 मार्च को पहला रोजा होगा लेकिन रमजान का चांद नजर नहीं आया,अब 2 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा।
उधर देश भर में 2 मार्च को ही पहला रोजा रखा जाएगा, पंजाब के मुसलमानो कि दीनी मरकज जामा मस्जिद लुधियाना से पंजाब के शाही इमाम व रुअते हिलाल कमेटी पंजाब चांद देखने वाली कमेटी के चैयरमेन मौलाना मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने पूरे पंजाब से हासिल जानकारी के ऐलान किया है कि आज रमजानुल उल मुबारक का चांद नजर नहीं आया है।
और रमजान का मुकद्दस महीना 2 मार्च से शुरू होगा, चांद नजर नहीं आने पर इसलिए पहला रोजा 2 मार्च का होगा और इतवार का दिन का पहला रोजा रखा जाएगा , वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से भी रमजान का चांद देखने की कोई खबर नहीं है, इस साथ ही 2 मार्च से शुरू होने वाले रमजान के मुकद्दस महीने की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है और मस्जिदों को शानदार तरीके से सजाया गया है, इसके अलावा जनपद ऊधम सिंह नगर में रमजान का चांद देखने की पुष्टि नहीं हुई है जिसके बाद उत्तराखंड में भी 2 मार्च से रमजान का पाक महीना शुरू हो जाएगा।