सामर्थ्य अनुसार चाय का लंगर लगाने वाले परिवार ने कर दिया भावुकगदरपुर । गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर आयोजित नगर कीर्तन के दौरान सकैनिया रोड पर एक आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार द्वारा भी संगत को अपनी सामर्थ्य के अनुसार चाय का लंगर लगाकर सेवा की गई। सब्जी की दुकान लगाने वाले परिवार के विनोद कुमार,निर्देश कुमार,सोनू,रामकिशोर ,सरस्वती और कुसुम ने बताया कि उनके मन में भी संगत की सेवा का जज्बा काफी समय से रहा है, इस वर्ष उनके परिवार द्वारा अपनी नेक कमाई से संगत के लिए चाय प्रसाद वितरित किया गया । सवाल पूछने पर उनके द्वारा कहा गया कि जब गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार द्वारा देश की खातिर कुर्बानियां दी गई तो हम उनकी कुर्बानियों को नमन करते हुए श्रद्धा भावना से चाय का लंगर लगाकर अपने को धन्य समझ रहे हैं। वहीं बजर पट्टी में सरदार हरभजन सिंह के परिवार द्वारा संगत के सहयोग से सरसों का साग, मक्का की रोटी, गुड एवं चाय के लंगर की दिन भर सेवा जारी रखी गई जहां पर लोगों ने शौक से लंगर प्रसाद ग्रहण किया।