श्रीनगर गढ़वाल। बैकुंठ चतुर्दशी मेले की दूसरी संध्या रविवार को मनोरंजन और रोमांच से सराबोर रही,जब मंच पर प्रख्यात जादूगर एन.सी.सरकार ने अपने अद्भुत और रहस्यमयी जादुई करतबों से ऐसा समां बांधा कि बच्चे-बूढ़े सभी रोमांचित रह गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर आरती भण्डारी,नगर आयुक्त नूपुर वर्मा,सीओ अनुज कुमार,डॉ.रचित गर्ग और डॉ.दिग्पाल दत्त ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जादूगर एन.सी.सरकार ने मंच पर आते ही अपने अनोखे अंदाज से दर्शकों को जोड़ा। उन्होंने शुरुआत कुछ साधारण दिखने वाले जादुई करतबों से की,लेकिन धीरे-धीरे जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा,दर्शकों की आंखें विस्मय से फैलती चली गईं। कभी हवा में उड़ते रूमाल को कबूतर में बदल देना,कभी खाली डिब्बे से फूलों की वर्षा कर देना,तो कभी किसी के हाथ में रखे सिक्के को पल भर में गायब कर देना-हर प्रस्तुति पर दर्शक तालियों से गूंज उठे। पूरा पंडाल बच्चों की हंसी,तालियों और एक और-एक और के नारों से गूंजता रहा। एन.सी.सरकार की तेज हाथ की सफाई,मंच पर रोशनी का संयोजन और संगीत के संग उनकी तालमेल ने कार्यक्रम को पेशेवर और मंत्रमुग्ध कर देने वाला बना दिया। कार्यक्रम में जब उन्होंने माइंड-रीडिंग यानी मानसिक जादू प्रस्तुत किया,तो दर्शक सचमुच दंग रह गए। उन्होंने कुछ दर्शकों के मन में सोचे शब्दों,अंकों और रंगों का सही-सही अनुमान लगाकर सबको हैरत में डाल दिया। उनकी इस अद्भुत प्रस्तुति ने दर्शकों को यह सोचने पर विवश कर दिया कि क्या यह जादू था या विज्ञान का कोई अनकहा रहस्य। कार्यक्रम का संचालन रमेश रमोला ने कुशलतापूर्वक किया। मंच पर नरेंद्र रावत,राजकुमार,प्रसिद्ध समाजसेवी लखपत सिंह भण्डारी,निगम पार्षद आशीष नेगी,सोनू चमोली,पंकज सती तथा सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मेयर आरती भण्डारी ने कहा कि बैकुंठ चतुर्दशी मेला केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं,बल्कि सांस्कृतिक एकता और जनसहभागिता का प्रतीक है। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम मेले की गरिमा को और भव्य बनाते हैं तथा बच्चों को रचनात्मक मनोरंजन के माध्यम से प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं और एन.सी.सरकार को श्रीनगर का जादूगर कहकर सम्मानित किया। बैकुंठ चतुर्दशी मेले की यह शाम जादू,उत्साह और अद्भुत अनुभवों की स्मृति बनकर लंबे समय तक लोगों के दिलों में बस गई।








