पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में विकासखण्ड स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत माध्यमिक एवं प्रारम्भिक स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी और विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन विकासखण्ड द्वारीखाल के बीआरसी कीर्तिखाल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ.सुरेन्द्र सिंह नेगी ने बीआरपी मानवी कोटनाला,पवन कुमार,शिक्षक राकेश नेगी एवं राजीव रावत के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना,नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना तथा विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना रहा। प्रतियोगिताओं में विकासखण्ड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए अपनी प्रतिभा और ज्ञान का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। विज्ञान क्विज (माध्यमिक स्तर) में इंटर कालेज का चैलूसैंण ने प्रथम,राजकीय इंटर कॉलेज का देवीखेत ने द्वितीय तथा राजकीय इंटर कॉलेज कैण्डुलठागर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुल्यासु ने प्रथम,राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिखाल ने द्वितीय एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लंगूरी ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं जूनियर वर्ग विज्ञान क्विज में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिरमोली प्रथम,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लंगूरी द्वितीय तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पाटली तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल डॉ.सुरेन्द्र सिंह नेगी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं,बल्कि जीवन को समझने और समाज को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे बच्चों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और प्रयोगधर्मिता को निरंतर प्रोत्साहित करें। क्विज प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों का सफल संचालन शिक्षक राकेश नेगी,राजीव रावत,रश्मि रावत,महेन्द्र सिंह राणा,प्रीतम बिष्ट एवं नीरज पथिक द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में दीपक नेगी,मुकेश पटवाल,राजेश भारद्वाज,भारत नेगी,सुषमा सुमन,योगेश कुकरेती,संजय भट्ट,अनुज रावत,अर्जुन भण्डारी एवं नरेश चन्द्र रमोला ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक अमित नेगी,रविन्द्र रावत,सुनिता नैथानी,राहुल सैनी सहित अन्य शिक्षकों एवं कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा। आयोजन के अंत में प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।








