श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में प्रारम्भिक स्तर (कक्षा 6 से 8) के विद्यार्थियों हेतु विकासखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत,प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर सुमनलता पवार एवं कार्यक्रम प्रभारी/बीआरसी मुकेश काला द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत ने कहा कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान विद्यार्थियों के पूर्व ज्ञान,अनुभव एवं रुचियों के आधार पर उनके सीखने के अनुभवों को सशक्त बनाता है। यह अभियान विज्ञान एवं गणित के कक्षा आधारित शिक्षण को गतिविधियों के माध्यम से पूरक करता है,जिससे बच्चों में तार्किक सोच,जिज्ञासा और नवाचार की भावना विकसित होती है। प्रतियोगिता से पूर्व स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की गई,जिसमें मूल्यांकन के उपरांत प्राप्त अंकों के आधार पर छह टीमों का चयन क्विज प्रतियोगिता हेतु किया गया। प्रतियोगिता का संचालन तीन रोचक चरणों में किया गया बहुविकल्पीय प्रश्न राउंड,विजुअल राउंड,बजर राउंड। इन चरणों ने विद्यार्थियों की ज्ञान क्षमता, त्वरित निर्णय क्षमता एवं टीम वर्क का प्रभावी परीक्षण किया। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत आयोजित इस क्विज प्रतियोगिता में खिर्सू विकासखंड के जूनियर हाईस्कूल,हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेज के दस चयनित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 9 बजे से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर परिसर में किया गया। क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डांग,द्वितीय स्थान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चमराड़ा,तृतीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर ने प्राप्त किया। विजेता एवं प्रतिभागी सभी टीमों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया,जिससे विद्यार्थियों में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार हुआ। कार्यक्रम की सफलता में खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत,प्रधानाचार्या सुमनलता पवार,बीआरसी प्रभारी मुकेश काला,संकुल समन्वयक जयदयाल चौहान,विपिन गौतम,मुकेश बहुगुणा,अनुज नौडियाल,इन्द्रमोहन नैथानी,प्रतिमा थपलियाल,आशीष घिल्डियाल,चन्द्रमोहन बिष्ट,मनोज नौडियाल,जब्बार हुसैन,वन्दना रावत,देवेन्द्र असवाल सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। शैक्षणिक नवाचार की दिशा में सार्थक पहल-कार्यक्रम के समापन पर वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण,प्रतिस्पर्धात्मक भावना और समस्या समाधान की क्षमता विकसित।








