श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अकादमिक श्रेष्ठता का परचम लहराया है। ऑल इंडिया ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी कॉन्फ्रेंस-2026 में कॉलेज की चिकित्सकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए न केवल व्यक्तिगत उपलब्धियां हासिल कीं,बल्कि संस्थान का नाम भी गौरवान्वित किया। कॉलेज की डॉ.पूजा (पीजी जूनियर-2) ने सम्मेलन में सर्वाधिक अंक अर्जित कर सर्वश्रेष्ठ पेपर प्रस्तुति पुरस्कार अपने नाम किया। उनके शोध कार्य और प्रस्तुति की देशभर से आए वरिष्ठ विशेषज्ञों एवं शिक्षाविदों ने विशेष सराहना की। यह उपलब्धि उनके समर्पण,शोध-क्षमता और अकादमिक गंभीरता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। वहीं डॉ.शिवानी जूनियर रेजिडेंट ने भी अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति से सभी का ध्यान आकर्षित करते हुए ई-पोस्टर श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उनकी यह सफलता मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में निरंतर सुदृढ़ हो रहे शोध और प्रशिक्षण वातावरण को दर्शाती है। इस उपलब्धि पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.आशुतोष सयाना ने दोनों चिकित्सकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता न केवल संबंधित चिकित्सकों की व्यक्तिगत मेहनत और प्रतिभा का परिणाम है,बल्कि इससे संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता,शोध संस्कृति और राष्ट्रीय पहचान भी और अधिक सशक्त हुई है। कॉलेज प्रशासन,संकाय सदस्यों एवं छात्र समुदाय ने भी दोनों चिकित्सकों की इस उल्लेखनीय सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। यह उपलब्धि आने वाले समय में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के विद्यार्थियों और युवा चिकित्सकों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगी।








