रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) पिछले कई दिनों से लगातार हो रही सड़क दुघर्टनाओं में जिला मुख्यालय रुद्रपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में अब तक घरों के चिराग मौत के मुंह में समा गए हैं।
लगातार बढ़ रही सड़क दुघर्टनाओं को लेकर रुद्रपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने प्रशासन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया, उन्होंने प्रेस को जारी बयान में कहा कि बीते कुछ दिनों से रुद्रपुर शहर और आसपास के क्षेत्र में रोजाना वाहनों से सड़क दुघर्टनाएं हो रही है।
इन सड़क दुघर्टनाओं में निर्दोष लोगों को निर्मम मौतें हो रही है आलम यह है कि घर से हमारे परिजन सड़क पर जाते हैं तो यह डर हमेशा सताता रहता हैं कि कोई दुर्घटना हमारे किसी परिवार के साथ ना हो लेकिन आए दिन रोज हम सड़क दुघर्टनाओं के समाचार सुन रहे हैं, जिसमें निर्दोष लोगों की जाने जा रही है।
जबकि इस मामले में स्थानीय प्रशासन को संज्ञान में लेना चाहिए था लेकिन स्थानीय प्रशासन संज्ञान नहीं ले रहा है जिससे ऐसा प्रतीत होता हैं कि हमारी किसी की कोई जान की कीमत नहीं है।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आइए हम सब अपने परिवार की अपने आसपास की और अपने शहर के प्रत्येक नागरिक की रक्षा के लिए घर दुकानों से बाहर निकले और 3 मई दिन शनिवार को नैनीताल रोड़ स्थित ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक धरने प्रदर्शन में शामिल होकर गूंगे बहरे प्रशासन को जगाने का काम करें।